Indian Railways Ticket Price: रेल यात्रियों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल NDTV को सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय रेलवे 1 जुलाई से कुछ यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो किराए में बढ़ोतरी कई सालों बाद की जा रही है.
NDTV के अनुसार, जुलाई से नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं AC श्रेणी के यात्रियों को टिकट की कीमत में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
हालांकि NDTV की रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया है कि सबअर्बन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा 500 किलोमीटर तक की द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं होगा. 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए, टिकट किराया प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी का उद्देश्य भारतीय रेलवे की सेवाओं में सुधार लाना है. साथ ही यात्रियों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करना है.
इससे पहले जून में भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से तत्काल ट्रेन बुकिंग के लिए आधार के जरिए वेरिफिकेशन अनिवार्य करने का ऐलान किया था. 10 जून की नोटिफिकेशन में बताया गया था कि 1 जुलाई से तत्काल टिकट की बुकिंग आधार से वेरिफाई यूजर्स ही कर पाएंगे. IRCTC की वेबसाइट के साथ ऐप के लिए भी ये लागू रहेगा.
रेल मंत्रालय ने ऐलान किया कि यात्रियों को 15 जुलाई से तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही इसमें बुकिंग एजेंट के लिए सीमाएं भी लागू की गईं हैं. बुकिंग एजेंट शुरूआत के पहले आधे घंटे में तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं. AC श्रेणी की बुकिंग के लिए ये रोक सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक, गैर-एसी बुकिंग के लिए ये सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक है.