दीवाली शॉपिंग की और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट नहीं की ऐसा तो हो ही नहीं सकता... लेकिन यही फोटो आपको फंसा सकती है. जी हां, शॉपिंग करते वक्त अगर आप फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि आपकी हर एक शॉपिंग फोटो पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर है. महंगी कार, महंगी घड़ी या इस तरह के दूसरे लग्जरी आइटम की फोटो पोस्ट कर आप फंस सकते हैं.
पढ़ें- दिवाली पर शॉपिंग करते वक्त आपके साथ हो सकती है ठगी, ऐसे बचें
कैसे फंस सकते हैं आप
असल में ब्लैकमनी पर नजर रखने के क्रम में सरकार इस महीने 'प्रोजेक्ट इनसाइट' लॉन्च करने वाली है. इसके तहत ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाएगी, जो महंगी चीजें खरीदते हैं, लेकिन उनकी जानकारी विभाग को देने से बचते हैं.
पढ़ें- 'स्पेशल शॉपिंग लिस्ट' में इन चीजों को भी करें शामिल
प्रोजेक्ट के तहत एक ऐसा वर्चुअल हाउस बनायी जाएगी, जिसके जरिए लोगों की खर्च करने की सीमा को बैंक अकाउंट के साथ-साथ सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम से मैच किया जाएगा. अगर किसी भी तरह का मिसमैच इन डिटेल्स में दिखेगा तो फिर आपसे पूछताछ हो सकती है.
पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग सेल का सीज़न अभी नहीं हुआ खत्म, स्नैपडील का एक और ऑफर कल से शुरू