निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) ने कहा कि उसे घरेलू बाजार मे कई अहम परियोजनाओं के ठेके मिले हैं. कंपनी ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके पावर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) के लिए कई घरेलू प्रोजेक्ट मिले हैं. ये प्रोजेक्ट 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये तक के हैं.
आपको बता दें कि ये परियोजनाएं गुजरात के कच्छ क्षेत्र में खावडा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 765 किलोवॉट और 400 किलोवॉट के गैस-इंसुलेटेट सब-सेंटर की स्थापना करने की हैं. आंध्र प्रदेश के कुरनुल जिले में इसी तरह का सब-सेंटर स्थापित करने का भी एक प्रोजेक्ट कंपनी को मिला है.
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लार्सन एंड टूब्रो को राजस्थान की एक बिजली वितरण कंपनी के लिए डेवलपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट भी मिले हैं.