गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में आईआईटी कैंपस में स्टूडेंट्स से छात्रों से संवाद कर रहे हैं. बुधवार को वह राजधानी दिल्ली में थे. यहां उन्होंने लघु और मध्यम उद्योगों से जुड़े एक कार्यक्रम में गूगल द्वारा कारोबारियों के लिए की गई पहल का ऐलान किया था. उन्होंने कैंपस में स्टूडेंट्स से अपने अनुभव साझा किए. जब उनसे पूछा गया कि 10 साल बाद आप खुद को कहां देखते हैं.. उन्होंने कहा कि 10 साल बड़ा समय होता है. पता नहीं कहां होऊंगा लेकिन इच्छा यही है कि ऐसी चीजें बनाता रहूं जो काम आएं.
इस सेशन में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा कही गई बातों के कुछ अंश...