सरकार ने माधवी पुरी बुच को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है. सेबी प्रमुख पद पर पहली बार किसी महिला की नियुक्ति की गई है. बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य भी रह चुकी हैं. उन्होंने अजय त्यागी (Ajay Tyagi) का स्थान लिया, जिनका पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन साल की शुरुआती अवधि के लिए बुच की नियुक्ति को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक औपचारिक आदेश (Order) शीघ्र ही जारी किया जाएगा.
बुच सेबी के पूर्णकालिक (Madhabi Puri Buch) सदस्य के रूप में भी काम कर चुकी हैं. इससे पहले वह चीन (China) के शंघाई में स्थित नव विकास बैंक की सलाहकार थीं. उन्होंने निजी इक्विटी फर्म ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल के सिंगापुर कार्यालय के प्रमुख के रूप में भी काम किया है. बुच का आईसीआईसीआई समूह (ICICI Group) में एक लंबा कार्यकाल था और उन्होंने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया है.
सेंट स्टीफंस कॉलेज (St Stephen's College) से स्नातक, बुच ने भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की है. वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर महीने में ही सेबी के चेयरमैन पद के आवेदन मंगाए थे. 22 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा था कि इस पोस्ट के लिए शॉर्ट लिस्टिंग अभी होनी है. आपको बता दें कि रेगुलेटरों की नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत कैबिनेट सेक्रेटरी के अध्यक्षता वाली फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटरी अप्वाइंटमेंट सर्च कमिटी कैन्डिडेंट्स की शॉर्ट लिस्टिंग करती है.
ये भी देखें: छात्रों को लाने के लिए अब स्पाइस जेट की भी उड़ान, अजय सिंह बोले- जितनी जरूरत, उतनी फ्लाइट