ADVERTISEMENT

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अप्रैल में 36 प्रतिशत बढ़ी, अशोक लेलैंड की 10 प्रतिशत

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अप्रैल में 36 प्रतिशत बढ़कर 62,294 इकाई रही है. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 45,640 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 34,698 इकाई रही. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 22,526 यात्री वाहन बेचे थे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:09 PM IST, 02 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अप्रैल में 36 प्रतिशत बढ़कर 62,294 इकाई रही है. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 45,640 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 34,698 इकाई रही. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 22,526 यात्री वाहन बेचे थे. इसी तरह कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 20,411 इकाई से बढ़कर 25,783 इकाई पर पहुंच गई. पिछले महीने कंपनी का निर्यात 33 प्रतिशत घटकर 1,813 इकाई रह गया. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 2,703 वाहनों का निर्यात किया था.

अशोक लेलैंड की बिक्री अप्रैल में 10 प्रतिशत बढ़ी

उधर, वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अप्रैल, 2023 में 10 प्रतिशत बढ़कर 12,974 इकाई पर पहुंच गई है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,847 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 12,366 इकाई रही, जो अप्रैल, 2022 में 11,197 इकाई रही थी. 
समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात मामूली घटकर 650 से 608 इकाई रह गया.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT