Share Markets Today : शेयर बाजारों में तीन दिनों की तेजी पर बुधवार को विराम लगता दिखा है. आज घरेलू बाजारों की शुरुआत फ्लैट नोट पर हुई. वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत मिलने के बाद दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स सपाट खुले. ओपनिंग में सेंसेक्स 24.28 अंकों य 0.04% की गिरावट लेकर 59,831.65 अंकों के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 7 अंकों या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 17,798.30 के लेवल पर था.
सुबह 9.56 पर सेंसेक्स 45.33 अंकों या 0.076% की बढ़त लेकर 59,901.26 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी इस दौरान 11.85 अंकों या 0.067% की मामूली बढ़त लेकर 17,817.10 के स्तर पर था.
आज आईटी शेयरों में गिरावट नजर आ रही थी. निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक तेजी दर्ज कर रहे हैं थे, वहीं HCL टेक, इन्फोसिस, TCS, और टेक महिंद्रा के शेयर गिर गए थे.
अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला था और अंत में 672.71 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,805.25 अंक पर बंद हुआ.