NDTV के फाउंडर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने RRPR होल्डिंग के प्रमोटर पद से इस्तीफा दे दिया है.
कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, RRPR होल्डिंग बोर्ड ने सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को तत्काल प्रभाव से डायरेक्टर नियुक्त किया है.
NDTV की प्रमोटर कंपनी RRPR ने विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) को अपने 99.5% शेयर दे दिये हैं और VCPL का अदाणी ग्रुप ने अधिग्रहण किया है, अदाणी ग्रुप ने NDTV के प्रमोटरों द्वारा जारी वारंट्स को इक्विटी में बदलने की मांग की थी.
इसके साथ ही अदाणी ग्रुप ने NDTV के 26% शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी दिया है जो कि 5 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. अदाणी ग्रुप ने ₹294 के भाव पर 1.6 करोड़ (26%) शेयर खरीदने का ऑफर दिया है.
इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के टेकओवर की खबर आने के बाद से NDTV के शेयरों में कई बार अपर-सर्किट लग चुका है.
नोट: अदाणी एंटरप्राइजेज, BQ Prime की मालिकाना कंपनी, क्वांटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड के 49% शेयरों को खरीदने की प्रक्रिया में है.