ADVERTISEMENT

शेयर बाजार में निवेश करने वालों को NSE ने किया आगाह, फर्जी स्कीम्स से बचने की सलाह

अकसर देखा गया है कि लोगों के बीच शेयर बाजार और इसके काम करने के तरीकों की कम जानकारी का फायदा कुछ चालाक लोग उठा लेते हैं और ठगी को अंजाम देते हैं.
NDTV Profit हिंदीRajeev Mishra
NDTV Profit हिंदी11:37 AM IST, 11 Jul 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अकसर देखा गया है कि लोगों के बीच शेयर बाजार और इसके काम करने के तरीकों की कम जानकारी का फायदा कुछ चालाक लोग उठा लेते हैं और ठगी को अंजाम देते हैं. ऐसे में शेयरों के कारोबार को देखने वाली एक संस्था एनएसई ने शेयर बाजार में निवेश करने वालों लोगों के सचेत करने का हमेशा से किया है और समय समय पर वह ऐसा करती है. अब फिर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stocks Exchange NSE) ने शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक सलाह जारी की है. इसके जरिए एनएसई  ने निवेशको को आगाह भी किया है और चेतावनी भी है. 

एनएसई (NSE) ने इसे सावधान निवेशक नाम से जारी किया है. एनएसई ने इसे फ्रॉड स्कीम यानी फर्जी योजना के तहत माना है और निवेशकों को समझाने का प्रयास किया ताकि वे कोई बड़ा नुकसान न उठाएं या किसी धोखाड़ी करने वाले गिरोह के चुंगल में न फंस जाएं. एनएसई हमेशा निवेशकों को कहती है कि  सोच कर, समझ कर, इनवेस्ट कर. यही, कंपनी का लोगो भी है. 

एनएसई (NSE) ने  थर्ड पार्टी या ग्रुप कंपनी या स्टॉक ब्रोकर के एसोशिएट द्वारा लीग/ योजना (स्कीम्स)/ कंपीटीशंस के जरिए लोगों को किसी पोंजी स्कीम में फंसने से आगाह किया है. एनएसई ने कहा कि किसी ऐसी योजना में कोई निवेशन न फंसे जिसमें किसी प्रकार से कोई लुभावन प्राइज या कैश इनाम दिया जा रहा हो. 

इस प्रकार की योजनाओं के प्रति एनएसई ने सावधान करते हुए कहा है कि

  • इस प्रकार की किसी योजना को एनएसई कभी स्वीकृत नहीं करता है. निवेशक इस प्रकार की किसी योजना में फंसता है तो वह खुद जिम्मेदार है. यह निवेशक के अपने रिस्क पर है और इसका परिणाम उसे खुद भुगतना होगा. 
  • इस प्रकार की किसी योजना में निवेश करने पर किसी भी कागज पर किए गए दस्तखत और निवेशकों तथा कंपनी के बीच किसी समझौते की एनएसई में कोई वैधता नहीं है. एनएसई इस प्रकार के किसी प्रकरण में असहाय है. वह किसी भी प्रकार से धोखाधड़ी के शिकार निवेशक की कोई मदद नहीं कर सकता.
  • इस प्रकार की किसी योजना में निवेश की जानकारी साझा करना निवेशक के अपने रिस्क पर है. इस पर आने वाला खर्चा और परिणाम सब निवेशक के जिम्मे है.
NDTV Profit हिंदी
लेखकRajeev Mishra
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT