क्रेडिट कार्ड हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. वित्तीय लेनदेन से लेकर, रिटेल आउटलेट में खरीदारी करने, ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए हम सभी प्लास्टिक मनी यानी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. टेलीफोन या बिजली का बिल जमा करने, एयर टिकट और होटल बुक करने के लिए भी क्रेडिट कार्ड का यूज बड़े पैमाने पर होता है. लेकिन जितनी तेजी से क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ा है, उतनी ही तेजी से धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं.
ऐसी ऑनलाइन धोखाधड़ी की समस्या का समाधान आसानी से नहीं होता. आमतौर पर बैंक ग्राहकों को ही दोषी ठहरा देते हैं. क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के मामलों में पूरी लड़ाई उपभोक्ता अकेले लड़नी पड़ती है. कमोबेश सभी बैंकों का क्रेडिट कार्ड का मुख्यालय चेन्नई है. ऐसे में मामला और भी पेचीदा हो जाता हैं. अगर धोखाधड़ी के शिकार हो जाएं तो ये उपाय अपनाएं जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं :