देश की सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (AESL) ने 25,000 करोड़ रुपये का भड़ला (राजस्थान)-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) HVDC (हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट) ऑर्डर जीत लिया है.
ये AESL का अबतक का सबसे बड़ी ऑर्डर जीत है, इस जीत के बाद कंपनी की ऑर्डर बुक 54,761 करोड़ रुपये हो गई है और ट्रांसमिशन नेटवर्क 25,778 ckm और ट्रांसमिशन क्षमता 84,186 MVA हो गई है.
AESL ने टैरिफ बेस्ड कंपिटीटिव बिडिंग (TBCB) मैकेनिज्म के तहत ये प्रोजेक्ट जीता है और REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (RECPDCL) बोली की प्रक्रिया की को-ऑर्डिनेटर थी. प्रोजेक्ट SPV औपचारिक रूप से 20 जनवरी, 2025 को AESL को ट्रांसफर हो गई है.
इस प्रोजेक्ट जिसका नाम 'फेज-III पार्ट I के तहत राजस्थान में REZ (20MW) से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन प्रणाली' है, इसमें भड़ला-से फतेहपुर (~2400 ckm) के बीच 7500 MVA ट्रांसमिशन क्षमता के साथ 6,000 मेगावाट HVDC (हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट) सिस्टम की स्थापना शामिल है.
ये परियोजना भड़ला-III से आगे राजस्थान के कई REZ से 6 GW रीन्युएबल एनर्जी को उत्तर भारत के डिमांड सेंटर्स और नेशनल ग्रिड तक पहुंचाने में मदद करेगी. AESL 4.5 वर्षों में इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी.
AESL के CEO कंदर्प पटेल का कहना है कि हम परियोजना को समय पर और न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव के साथ पूरा करने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे.