अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के QIP को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. QIP में बेस साइज की तुलना में करीब 6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने QIP के जरिए 8,373 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस QIP से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल ट्रांसमिशन एसेट्स, स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस और कर्ज चुकाने में करेगी.
QIP पिछले महीने लॉन्च किया गया था और जुलाई 2015 में अडाणी एंटरप्राइजेज से डीमर्ज होने और लिस्टेड होने के बाद से कंपनी पहली बार कैपिटल मार्केट से इक्विटी के जरिए पैसे जुटा रही है. QIP से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल ट्रांसमिशन एसेट्स, स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस और कर्ज चुकाने में करेगी,
चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कंदर्प पटेल ने कहा कि हमारे QIP को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स निवेशकों के हमारे मजबूत बिजनेस मॉडल, एग्जीक्यूशन क्षमताओं और कैपिटल एलोकेशन स्ट्रैटेजी में विश्वास को दर्शाता है.
अदाणी एनर्जी QIP में हिस्सा लेने वाले बड़े निवेशकों में कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड, INQ होल्डिंग LLC, सिटीग्रुप, नोमुरा और SBI म्यूचुअल फंड शामिल हैं.
सोमवार को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 8.08% गिरकर 1,159.1 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क BSE सेंसेक्स में 2.74% की गिरावट आई.