Adani Enterprises Q3: अदाणी एंटरप्राइजेज का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 22,848 करोड़ रुपये रहा है. इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 1.1% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में उसकी ऑपरेटिंग इनकम 26% बढ़कर 12,377 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के मुकाबले घटा है.
अदाणी ग्रुप फ्लैगशिप कंपनी की अर्निंग्स में उसकी ऑस्ट्रेलियाई सब्सिडियरी को दिए गए लोन पर 1,542 करोड़ रुपये के मार्क-टू-मार्केट फॉरेन एक्सचेंज लॉस को लेना पड़ा है.
इस नॉन-कैश कॉस्ट आइटम को जोड़कर मुनाफा 2,118 करोड़ रुपये पर पहुंच जाता. ये पिछले साल की समान अवधि में 2,360 करोड़ रुपये रहा था. इसके अलावा तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज के ANIL के नए कारोबारों ने मुनाफे में 473 करोड़ रुपये जोड़े हैं.
हालांकि दिसंबर तिमाही में नए प्रोजेक्ट्स की वजह से कंपनी के कर्ज में कुछ बढ़ोतरी हुई है. लेकिन डेट और इंट्रेस्ट कवरेज रेश्यो स्थिर रहा हैं. बिजनेस ग्रुप ने एक मीडिया बयान में कहा कि EBITDA में बढ़ोतरी के पीछे वजह ANIL इकोसिस्टम एंड एयरपोर्ट्स की परफॉर्मेंस है.
कंपनी का कंसोलिडेटिड रेवेन्यू 6% बढ़कर 72,763 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 21% की बढ़ोतरी के साथ 5,220 करोड़ रुपये रहा है.
अदाणी ग्रुप के CFO ने तीसरी तिमाही के प्रदर्शन को समझाया. लिंक्डिन पर जुगेशिंदर सिंह ने कहा कि नतीजों में ध्यान देने वाली बात ये है कि 9 महीनों के लिए EBITDA और PBT 2023 के पूरे साल के करीब समान है.
इसके अलावा शेयरधारकों के लिए इन 9 महीनों का EPS 0.27 रुपये/ शेयर है, जो भी पिछले वित्त वर्ष के पूरे 12 महीनों के समान है. इसलिए EBITDA और PBT ग्रोथ पूरी तरह EPS ग्रोथ में बदल रही है.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि नौ महीने का ये बेहतरीन प्रदर्शन इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी ट्रांजिशन सेक्टर्स को ट्रांसफोर्म करने के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज को पावरहाउस के तौर पर पेश करता है.
अदाणी ने कहा कि हमारे कारोबारों में मजबूत ग्रोथ हमारे कोर पोर्टफोलियो की बड़ा क्षमता को दिखाती है. ये नतीजे ऑपरेशनल एक्सिलेंस, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी पर हमारे फोकस को दिखाता है. हम तमाम सेक्टर्स में नए बेंचमार्क बनाते रहेंगे.