ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट के वॉरंट प्रोग्रााम को किया पूरी तरह सब्सक्राइब, हिस्सेदारी बढ़कर हुई 70.3%

अदाणी परिवार (Adani Family) ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में अतिरिक्त 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे वारंट प्रोग्राम के तहत कुल निवेश 20,000 करोड़ रुपये हो गया और हिस्सेदारी 63.2% से बढ़कर 70.3% हो गई.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी06:30 PM IST, 17 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप की सीमेंट और बिल्डिंग मैटेरियल की प्रमुख कंपनी अंबुजा सीमेंट में, कंपनी के प्रोमोटर्स अदाणी परिवार ने वॉरंट प्रोग्राम को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया है. अदाणी परिवार ने कंपनी में 8,339 करोड़ रुपये की पूंजी और डाली है, जिससे कुल निवेश बढ़कर अब 20, 000 करोड़ रुपये हो गया है.

हिस्सेदारी बढ़कर अब 70.3% पहुंची

इस पूंजी निवेश के साथ ही अदाणी परिवार ने अंबुजा सीमेंट्स में अपना निवेश 3.6% बढ़ाया है, जिससे कुल हिस्सेदारी बढ़कर अब 70.3% पहुंच गई है. अदाणी परिवार ने समय समय पर कंपनी में कई बार निवेश किया है. 18 अक्टूबर, 2022 को 5,000 करोड़ रुपये और 28 मार्च, 2024 को परिवार ने 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि ये रणनीतिक कदम पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए मजबूत पूंजी प्रबंधन की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है और नया निवेश भविष्य की संभावनाओं और सीमेंट क्षेत्र की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए अदाणी परिवार की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है. कंपनी ने कहा कि ये अतिरिक्त निवेश कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगा, जिससे उसे अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने और बाजार में उभरते मौकों का फायदा उठाने के लिए क्षमता मिलेगी.

140 मिलियन टन प्रति वर्ष लक्ष्य

कंपनी कहती है कि सीमेंट कारोबार के 2028 तक 140 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता को पूरा करने के लिए ये रकम काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. इसके अलावा, ये ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए पूंजीगत खर्चों को कम करने के साथ साथ संसाधनों, सप्लाई चेन में दक्षता लाने सहित समेत कई रणनीतिक कदमों को भी मजबूती देगा.

अंबुजा सीमेंट्स के CEO और होल टाइम डायरेक्टर अजय कपूर का कहना है 'हम अंबुजा में अदाणी परिवार के 20,000 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के पूरा होने का ऐलान करते हुए काफी रोमांचित हैं.

ये निवेश अंबुजा को तेजी से विकास के लिए पूंजी लचीलापन, पूंजी प्रबंधन और सर्वोत्तम श्रेणी की बैलेंस शीट ताकत देता है. ये न केवल हमारे दृष्टिकोण और बिजनेस मॉडल में अटूट भरोसे का प्रमाण है, बल्कि हमारे स्टेकहोल्डर्स को लंबी अवधि में टिकाऊ वैल्यू पैदा करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है.'

बार्कलेज बैंक, MUFG बैंक, मिजुहो बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने ट्रांजैक्शन के लिए सलाहकार के रूप में काम किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT