ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रीन की विंड उत्पादन क्षमता 1 GW के पार, गुजरात में शुरू हुआ नया प्लांट

कुल ऑपरेशनल रीन्यूएबल उत्पादन क्षमता बढ़कर 8,216 MW पहुंच गई है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी01:37 PM IST, 26 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप ने रीन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. गुजरात में 130 MW का पवन ऊर्जा प्लांट शुरू हुआ है, जिसके बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की ऑपरेशनल विंड कैपिसिटी 1 GW को पार कर गई है. ये अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के कुल रीन्यूएबल पोर्टफोलियो को 2030 तक 45 GW क्षमता के अपने लक्ष्य तक पहुंचने की ओर एक सार्थक कदम है.

गुजरात में शुरू नया प्लांट

अदाणी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेट (AWEK5L) ने गुजरात के कच्छ में 130 MW विंड पावर प्लांट को शुरू कर दिया है. AWEK5L को पहले अदाणी ग्रीन एनर्जी फाइव लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, जो अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की सब्सिडियरी है. इस प्लांट ने 130 MW का सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 2.83/kWh के रेट पर 25 साल के लिए पावर परचेज एग्रीमेट किया है.

विंड उत्पादन क्षमता 1GW पहुंची

इस प्लांट के सफलतापूर्वक शुरू होने के साथ ही AGEL की ऑपरेशनल विंड उत्पादन क्षमता बढ़कर 1,101 MW हो गई है और कुल ऑपरेशनल रीन्यूएबल उत्पादन क्षमता बढ़कर 8,216 MW पहुंच गई है. ये AGEL के कुल रीन्यूएबल पोर्टफोलियो को 2030 तक 45 GW क्षमता के अपने लक्ष्य तक पहुंचने की ओर एक सार्थक कदम है.

इस नए प्लांट का मैनेजमेंट अदाणी ग्रुप के इंटेलीजेंट एनर्जी नेटवर्क ऑपरेशंस सेंटर (ENOC) के जरिए किया जाएगा. जिसने भारत में अलग अलग जगहों पर पूरी तरह से रीन्यूएबल पोर्टफोलियो को बेहतर तरीके से चलाने और बेहतरीन प्रदर्शन हासिल करने में AGEL को मदद की है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT