अदाणी एंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises Ltd.) की सहायक कंपनी अदाणी ग्लोबल (Adani Global Pte.) ने ग्रीन अमोनिया और ग्रीन हाइड्रोजन की बिक्री और मार्केटिंग के लिए सिंगापुर में एक ज्वाइंट वेंचर किया है.
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अदाणी ग्रुप की इस यूनिट ने 13 सितंबर को सिंगापुर में कोवा होल्डिंग्स एशिया (Kowa Holdings Asia Pte.) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर किया और कोवा ग्रीन फ्यूल (Kowa Green Fuel Pte.) का गठन किया.
नया ज्वाइंट वेंचर, जापान, ताइवान और हवाई में ग्रीन अमोनिया, ग्रीन हाइड्रोजन और इनके डेरिवेटिव की सेल और मार्केटिंग का काम संभालेगा. अदाणी के पास ज्वाइंट वेंचर 'कोवा ग्रीन फ्यूल' में 50% हिस्सेदारी होगी.
वैश्विक स्तर पर ग्रीन हाइड्रोजन और इससे जुड़े डेरिवेटिव के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के लिए अदाणी ग्रुप की ग्रीन हाइड्रोजन विंग, अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज एंड-टू-एंड सॉल्युशन डेवलप कर रही है.
पहला प्रोजेक्ट, जिसमें हर वर्ष 1 मिलियन मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन शामिल है, गुजरात में कार्यान्वित की जा रही है. इनिशियल फेज में वित्त वर्ष 2027 तक प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है.
बाजार के कंडीशंस के आधार पर, अदानी न्यू इंडस्ट्रीज का लक्ष्य अगले 10 वर्षों में करीब 50 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ ग्रीन हाइड्रोजन की प्रोडक्शन कैपिसिटी 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (3 MMTPA) तक बढ़ाना है.
कंपनी ने फाइलिंग में कहा, 'नवीकरणीय उपकरण निर्माण, बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन परियोजनाएं स्थापित करने, ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और प्रूवेन प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन कैपिसिटी में अदाणी ग्रुप के अनुभव की ताकत इसे देश में ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण लाभ देती है.
अदाणी एंटरप्राइजेज 0.04% चढ़कर 2,519.8 पर बंद हुआ, जबकि इंट्राडे में शेयर 2,545 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.
14 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद, सालाना आधार पर देखें तो शेयर में इसमें 34.69% की गिरावट आई है जबकि रिलेटिव स्ट्रेंथ 51.25 रहा.
ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले एक विश्लेषक ने स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग दी है.