बाजार में मंगलवार की तेजी का फायदा अदाणी ग्रुप को भी मिला. अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. इस तेजी में निवेशकों की झोली में 63,663 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जुड़ गई. बाजार बंद होने तक अदाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 16.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज,अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अदाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट ने शानदार बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया.
मंगलवार को ग्लोबल संकेत बेहद खराब थे. इसके बाद बाजार फ्लैट खुला था. लेकिन सुबह 10 बजे के करीब से बाजार में तेजी आनी शुरू हुई. दिन बीतने के साथ तेजी बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 585 और निफ्टी 217 अंक चढ़कर बंद हुआ.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस मंगलवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियों में सबसे अधिक उछाल दिखा, सेशन के दौरान ये शेयर 8.11% बढ़कर 1,010.00 रुपये पर पहुंच गया. उसके बाद अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अदाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.