ADVERTISEMENT

अदाणी पोर्ट्स ने बनाया रिकॉर्ड, जनवरी में अब तक का सबसे अधिक मंथली कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया

कंपनी के आंकड़ों पर नजर डालें, तो कंपनी ने इस महीने 39.9 मिलियन MT कार्गो वॉल्यूम को हैंडल किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:32 PM IST, 04 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने जनवरी के दौरान किए गए बिजनेस के आंकड़े जारी किए. कंपनी के आंकड़ों पर नजर डालें, तो कंपनी ने इस महीने 39.9 मिलियन MT के कार्गो वॉल्यूम को हैंडल किया है.

जनवरी में कार्गो की वॉल्यूम 39.9 मिलियन MT रही, जो सालाना आधार पर पिछले साल की तुलना में 32% बढ़ा है. इसमें लिक्विड एंड गैस से भी सपोर्ट मिला, जिसने पिछले साल की तुलना में 18% की ग्रोथ दर्ज की है.

जनवरी 2025 में अब तक APSEZ ने कुल 372.2 मिलियन MT कार्गो को ऑपरेट किया. ये साल दर साल 7% की ग्रोथ को दर्शाता है. इसका नेतृत्व कंटेनरों ने किया, जिसमें पिछले साल की तुलना में 20% की गरोइथ देखी गई. लिक्विड एंड गैस में भी साल दर साल 9% की ग्रोथ दर्ज की गई है.

जनवरी 2025 तक लॉजिस्टिक रेल वॉल्यूम 0.53 मिलियन बीस-फुट एक्विवैलेन्ट यूनिट्स पर रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9% अधिक है. जनरल पर्पज वैगन निवेश स्कीम 18.1 मिलियन MT वॉल्यूम पर थी. ये भी साल-दर-साल आधार पर 12% की ग्रोथ को दर्शाता है.

दिन के दौरान अदाणी पोर्ट्स का शेयर NSE पर 2.24% बढ़कर 1,109.20 रुपये/ शेयर पर पहुंच गया. सुबह 10:29 बजे बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.62% की बढ़त की तुलना में ये 1.41% बढ़कर 1,100.35 रुपये/ शेयर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 12 महीनों में इसमें 12.90% की गिरावट आई है.

कंपनी शेयरों में ये उछाल जनवरी बिजनेस अपडेट के बाद आया है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले सभी 17 एनालिस्ट ने स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT