अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने मौजूदा शेयरधारकों से गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड में 95% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. ये अधिग्रहण 25 मार्च को साइन किए गए एक एग्रीमेंट के बाद हुआ है.
मार्च में कई गई कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, अधिग्रहण में अदाणी पोर्ट (APSEZ) को SP पोर्ट मेंटेनेंस प्राइवेट लिमिटेड से 56% हिस्सेदारी और ओडिशा स्टीवडोर्स लिमिटेड से लगभग 39% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना था. गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड (GPL) की एंटरप्राइज वैल्यू 3,080 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है.
APSEZ के पोर्टफोलियो में GPL के इंटिग्रेशन से भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों के बीच बेहतर कार्गो वॉल्यूम समानता हासिल करने में मदद मिलेगी.करण अदाणी, MD, APSEZ
GPL को जुलाई 2006 में स्थापित किया गया था. इस पोर्ट की स्पेशियलिटी अलग-अलग तरह के ड्राई बल्क और ब्रेक बल्क कार्गो को मैनेज करने की है. वित्त वर्ष 2022-23 में इस पोर्ट ने 7.4 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो हैंडल किया और 373 करोड़ रुपये की आय जेनरट की.
इस वित्त वर्ष में भी गोपालपुर पोर्ट से 11.3 MMT कार्गो हैंडलिंग की उम्मीद है और इससे 39% की सालाना ग्रोथ के साथ 520 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है.