APSEZ (Adani Ports and Special Economic Zone ltd) ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट में 1,349 करोड़ रुपये का निवेश कर 95% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. इससे भारत के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर की पूर्वी तट पर स्थिति और मजबूत होगी.
मंगलवार को दाखिल की गई एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अदाणी ग्रुप की कंपनी ने शापूरजी पालोनजी ग्रुप से 56% और ओडिशा स्टीवडोर्स से गोपालपुर पोर्ट में 39% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट कर लिया है.
इस अधिग्रहण के लिए एंटरप्राइज वैल्यू 3,080 करोड़ रुपये आंकी गई है. अधिग्रहण के बाद ओडिशा स्टीवडोर्स की इस ज्वाइंट वेंचर में 5% हिस्सेदारी बरकरार रहेगी.
गोपालपुर पोर्ट (GPL) एक साल में 20 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो के प्रबंधन की क्षमता रखता है. ओडिशा सरकार ने GPL को 2006 में 30 साल की छूट प्रदान की थी, करार के मुताबिक इस छूट 10-10 साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकता है.
कंपनी के मुताबिक ये पोर्ट देश के भीतरी हिस्सों में आयरन और स्टील, एल्यूमीनियम समेत तमाम खनिज आधारित इंडस्ट्रीज को सहारा देने में अहम भूमिका अदा करता है. गोपालपुर पोर्ट देश के दो बड़े पोर्ट्स- पारादीप और विशाखापट्टनम के बीच स्थित है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने कहा, 'गोपालपुर पोर्ट के अधिग्रहण से हम अपने ग्राहकों को ज्यादा इंटीग्रेटेड और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा पाएंगे. इसकी खास लोकेशन से हमें ओडिशा और पड़ोसी राज्यों के खनन क्षेत्रों तक अभूतपूर्व पहुंच मिल पाएगी और हमें दूरदराज के हिस्सों में लॉजिस्टिक्स फुटप्रिंट बढ़ाने में मदद मिलेगी.'
फिलहाल अदाणी पोर्ट्स के पास 607 MMT की क्षमता के 14 पोर्ट्स हैं, इसमें पूर्वी तट पर स्थित पोर्ट्स की क्षमता 252 MMT है.