ADVERTISEMENT

देश के बाहर भी एयरपोर्ट ऑपरेशंस में उतरेगी अदाणी एयरपोर्ट्स, अबू धाबी में बनाई सब्सिडियरी

अदाणी एयरपोर्ट्स के पास इस वक्त आठ एयरपोर्ट्स हैं, जिनमें से सात ऑपरेशनल हैं यानी काम कर रहे हैं. जो करीब 25% यात्री ट्रैफिक और लगभग 33% कार्गो क्षमता को संभाल रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:46 AM IST, 08 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी एयरपोर्ट ने (Adani Airport Holdings Ltd.) अब भारत के बाहर एयरपोर्ट्स को ऑपरेट करने की तैयारी में है. इस योजना के तहत कंपनी ने अधिग्रहण और निवेश ऑपरेशंस के लिए अबू धाबी में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ग्लोबल एयरपोर्ट्स ऑपरेटर (Global Airports) को शामिल किया है. ये ऐलान अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को किया.

अबु धाबी में बनाई सब्सिडियरी यूनिट

अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के पास इस नई स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी की 100% हिस्सेदारी है.

ग्लोबल एयरपोर्ट्स को बुधवार को शामिल किया गया और संयुक्त अरब अमीरात के कानूनों के तहत इसका रजिस्ट्रेशन किया गया है. अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, जारी की गई शेयर पूंजी 50,000 UAE दिरहम (करीब 11.4 लाख रुपये) है, जो प्रति 1,000 AED (करीब 22,855 रुपये) के 50 इक्विटी शेयरों में बांटा गई है.

अदाणी एयरपोर्ट्स के पास इस वक्त आठ एयरपोर्ट्स हैं, जिनमें से सात ऑपरेशनल हैं यानी काम कर रहे हैं. जो करीब 25% यात्री ट्रैफिक और लगभग 33% कार्गो क्षमता को संभाल रहे हैं. इन एयरपोर्ट्स में मंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, तिरुवनंतपुरम और मुंबई शामिल हैं.

अदाणी एयरपोर्ट्स की शाखा के पास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी 73% हिस्सेदारी है, जिसके बदले में, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 74% हिस्सेदारी है. ग्रुप CFO जुगेशिंदर सिंह ने जून में कहा था कि अदाणी एंटरप्राइजेज मार्च 2028 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष तक अपने एयरपोर्ट्स के बिजनेस लिस्ट करेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT