अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का धामरा LNG टर्मिनल, अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने को तैयार है. कंपनी के CEO सतिंदर पाल सिंह ने BQ Prime के साथ बातचीत में कहा कि उम्मीद है कि टर्मिनल 2024 के आखिर तक पूरी क्षमता को हासिल कर लेगा, जब सभी बड़े खपत केंद्रों की कनेक्टिविटी को पूरा कर लिया जाएगा.
CEO सतिंदर पाल सिंह ने खास इंटरव्यू में कहा कि 'अदाणी टोटल के धामरा LNG टर्मिनल को शुरुआती फेज में सालाना 6.5 मिलियन टन LNG तक के आयात, स्टोर, री-गैसिफाई और सुरक्षित भेजने के लिए डिजाइन किया गया है. इस समय हमारे पास इंडियन ऑयल और GAIL इंडिया के तौर पर दो यूजर्स हैं. दोनों ही अपने कैप्टिव और थर्ड पार्टी इस्तेमाल के लिए LNG और मार्केट गैस को सोर्स करेंगे. क्योंकि ये पूर्वी भारत में एकमात्र टर्मिनल है, इसलिए, देश के पूर्वी हिस्से में LNG की मांग ज्यादातर इस टर्मिनल से पूरी की जाएगी.'
CEO सतिंदर पाल सिंह ने आगे बताया कि 'कमिशनिंग कार्गो को टोटल एनर्जीज ने सोर्स किया है और कतर गैस ने सप्लाई किया है. इसके बाद हमारे यूजर्स IOCL और GAIL ने कतर, ओमान, नाइजीरिया और अमेरिका से कार्गो को सोर्स किया है. यूजर्स के पास अपस्ट्रीम LNG सप्लाई का बड़ा पोर्टफोलियो है, जिन्हें कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स से धामरा लाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. कमिशनिंग कार्गो 1 अप्रैल को आया था. पहला कमर्शियल कार्गो 22 मई 2023 को आया था. एक बार कमीशन हो जाने के बाद ये शीर्ष क्षमता पर काम कर सकेगा.'
सिंह ने बातचीत में कहा कि स्पॉट कीमतों में उतार-चढ़ाव का पिछले दो साल में LNG की खपत पर असर पड़ा है. हालांकि, इंटरनेशनल स्पॉट LNG कीमतों में गिरावट ने डिमांड के रिवाइवल में मदद की है.
वो अंतरराष्ट्रीय कीमतों के स्थिर बने रहने की उम्मीद करते हैं, जिससे पूर्वी तट पर मांग में अच्छी बढ़ोतरी होनी चाहिए.