अदाणी टोटल गैस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी अदाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (Adani TotalEnergies E-Mobility Ltd.) और प्रकृति ई-मोबिलिटी (Prakriti E-Mobility) के बीच EV चार्जिंग हब डेवलप करने के लिए करार हुआ है. प्रकृति ई-मोबिलिटी दिल्ली-NCR में इलेक्ट्रिक कैब सर्विस 'Evera Cabs' चलाती है.
दोनों कंपनियां मिलकर नई दिल्ली के पास समालखा में 200 EV चार्जिंग प्वॉइंट्स के साथ एक बड़ा सुपर हब बनाएंगी. अदाणी ग्रुप की कंपनी ने मंगलवार को एक मीडिया रिलीज के जरिए इस समझौते की जानकारी दी है.
कंपनी ने बताया कि इसका इस्तेमाल दूसरे एग्रीगेटर्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल यूज करने वाले लोग करेंगे. ये पार्टनरशिप रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर काम करेगी.
अदाणी टोटल गैस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश पी मंगलानी ने कहा:
हब में करीब 200 EV चार्जिंग प्वॉइंट्स को कमीशन किया जाएगा, जो AC और DC चार्जर्स का कॉम्बिनेशन होगा. अदाणी ग्रुप की कंपनी पहले से ही ओखला, दिल्ली में क्लस्टर हब का संचालन करने के लिए इवेरा के साथ काम कर रही है.सुरेश पी मंगलानी, CEO & डायरेक्टर, अदाणी टोटल गैस
उन्होंने कहा कि इस समझौते को बढ़ाकर पूरे भारत के स्तर पर ले जाया जाएगा, जिससे डिकार्बनाइज्ड मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा सके.
मार्केट की बात करें, तो अदाणी टोटल गैस के शेयर बाजार बंद के समय 1.21% की तेजी के साथ 672.55 रुपये/ शेयर पर रहे.