ADVERTISEMENT

विराट कोहली समर्थित Wrogn को मिला 75 करोड़ रुपये का निवेश, आदित्य बिड़ला डिजिटल फैशन ने बढ़ाई हिस्सेदारी

इसके साथ Wrogn में ABDFVL की हिस्सेदारी 17.1% से बढ़कर 32.84% हो गई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ये हिस्सेदारी फुली डाइल्युटिड बेसिस पर है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:41 PM IST, 17 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा समर्थित कपड़े और फुटवियर के ब्रैंड Wrogn को आदित्य बिड़ला डिजिटल फैशन वेंचर्स लिमिटेड (ABDFVL) से 75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश मिला है. इसके साथ Wrogn में ABDFVL की हिस्सेदारी 17.1% से बढ़कर 32.84% हो गई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ये हिस्सेदारी फुली डाइल्युटिड बेसिस पर बढ़ाई है.

आदित्य बिड़ला डिजिटल फैशन को क्या फायदा होगा?

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण 30 से 90 दिनों के भीतर कैश के जरिए पूरा किया जाएगा. इससे ABDFVL के डिजिटल फर्स्ट बैंड्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Wrogn की शुरुआत 2012 में हुई थी. कंपनी फैशन अपैरल, फुटवियर और एक्सेसरीज की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस में शामिल है.

कंपनी की बिक्री FY24 में घटकर 243 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो FY23 में 344 करोड़ रुपये थी. FY22 में इसकी आय 336 करोड़ रुपये थी.

इससे करीब एक महीने पहले आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी.

Q1 में कंपनी का प्रदर्शन

FY25 की पहली तिमाही में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का रेवेन्यू सालाना 7.2% बढ़कर 3,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3,196 करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 215 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. इससे पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 162 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

फैशन रिटेल कंपनी का EBITDA 13% बढ़कर 359 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं FY25 की पहली तिमाही में मार्जिन बढ़कर 10.5% रहा है.

आदित्य बिड़ला फैशन का शेयर बुधवार को 1.51% की गिरावट के साथ 343.45 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में पिछले 12 महीनों के दौरान 51.2% और 1 जनवरी के बाद 53.53% की तेजी देखने को मिली है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT