ADVERTISEMENT

आदित्य बिड़ला ग्रुप की मदुरा फैशन को अलग लिस्ट करने की योजना; कंपनी में शामिल होंगे लुई फिलिप, पीटर इंग्लैंड और रीबॉक जैसे ब्रैंड्स

सोमवार को दाखिल की गई एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ABFRL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के मैनेजमेंट को डीमर्जर का मूल्यांकन करने का अधिकार दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:16 AM IST, 02 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL), मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कंपनी के तौर पर लिस्ट करने की योजना बना रहा है.

सोमवार को दाखिल की गई एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ABFRL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के मैनेजमेंट को डीमर्जर का मूल्यांकन करने का अधिकार दिया है.

फाइलिंग के मुताबिक, 'डीमर्जर से दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों को स्वतंत्र ग्रोथ इंजन के तौर पर काम करने में मदद मिलेगी, जिनके अलग-अलग कैपिटल स्ट्रक्चर होंगे, साथ ही समानांतर वैल्यू क्रिएशन के मौके मिलेंगे.'

लाइफ स्टाइल से लेकर स्पोर्ट वियर तक शामिल

मदुरा फैशन में चार लाइफ स्टाइल ब्रैंड; लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड हैं, साथ ही अमेरिकन ईगल, फॉरएवर 21 जैसे कैजुअल वियर ब्रैंड है. इसके अलावा स्पोर्ट वियर ब्रैंड रीबॉक और वैन ह्यूसेन के तहत इनरवियर का बिजनेस भी कंपनी के पास है. फाइलिंग के मुताबिक इन सभी को अलग से लिस्टेड कंपनी में डीमर्ज किया जाएगा.

डीमर्जर के बाद ABFRL के पोर्टफोलियो में वैल्यू रिटेल, एथनिक पोर्टफोलियो, लग्जरी और डिजिटल ब्रैंड्स भी होंगे. डीमर्जर के पूरा होने के बाद कंपनी 12 महीने के भीतर ग्रोथ कैपिटल जुटाएगी, ताकि कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत हो सके और मौजूदा मौके को भुनाया जा सके.

वैल्यू क्रिएशन के बड़े मौके बनेंगे: कुमार मंगलम बिड़ला

इस मौके पर आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि डीमर्जर से वैल्यू क्रिएशन के बड़े मौके निर्मित होंगे.

उन्होंने कहा, 'इस पोर्टफोलियो का विकास कंज्मपशन ट्रेंड्स में आए बदलाव को दिखाता है, जिसमें सभी बड़े स्तर की वैल्यू क्रिएशन के मौके शामिल हैं. अब जब प्लेटफॉर्म विकास के अगले चरण में जा रहा है, तो पोर्टफोलियो के अलग-अलग हिस्सों को अधिकतम बेहतर बनाने के लिए कैपिटल स्ट्रक्चर का फिर से मूल्यांकन बनता है.'

बता दें आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. ये भारत की पहली बिलियन डॉलर फैशन पावरहॉउस कंपनी है, जिसमें लीडिंग फैशन ब्रैंड्स और रिटेल फॉर्मेट्स शामिल हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT