आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने भी 'छोटी SIP' लॉन्च कर दी है. फंड ने अधिक से अधिक लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करने और प्रोत्साहित करने के लिए 'छोटी SIP' शुरू की है. इस नई पहल के साथ, म्यूचुअल फंड कंपनी का लक्ष्य निवेशकों के लिए एंट्री बाधा को कम करके व्यवस्थित निवेश को बढ़ावा देना है. इन्वेस्टर हर महीने 250 रुपये के मिनिमम अमाउंट से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है.
छोटी SIP विभिन्न प्लान के ग्रोथ ऑप्शन के तहत विशेष रूप से उपलब्ध है. ये इक्विटी स्कीम श्रेणी के अंतर्गत डेट स्कीम, सेक्टोरल और थीमैटिक प्लान, स्मॉल-कैप और मिड-कैप स्कीम को छोड़कर सभी योजनाओं के लिए उपलब्ध है. निवेश केवल NACH और UPI ऑटो-पे के माध्यम से किया जा सकता है. निवेशकों को कम से कम 60 महीने की अवधि के लिए इन्वेस्टेड रहना चाहिए, जबकि समय से पहले निकासी की अनुमति है.
ये ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जो निवेशक पहले से ही म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश कर चुके हैं, चाहे वो SIP के माध्यम से हो या एकमुश्त निवेश के माध्यम से, वे छोटी SIP के लिए अपात्र होंगे.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के MD और CEO A बालासुब्रमण्यम के अनुसार, ये योजना म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए एंट्री बैरियर को कम करेगी और अधिक लोगों को SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड (ABSLAMC) आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के लिए AMC है. यह भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 के तहत एक ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर्ड है.
ABSLAMC की स्थापना 1994 में हुई थी और ये म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं, रियल एस्टेट निवेश और वैकल्पिक निवेश फंड जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, 30 सितंबर, 2024 तक ये भारत में 300 से अधिक स्थानों पर मौजूद था और इसका AUM 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.