ऑनलाइन एकोमोडेशन होस्टिंग प्लेटफॉर्म Airbnb भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी और जेन Z पर फोकस बढ़ा रही है. ये बात कंपनी के को-फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर नाथन ब्लेचार्स्की ने कही है.
Airbnb सर्विस के तहत लोग 10 कैटेगरी में अपनी बुकिंग कर सकते हैं. ब्लेचार्स्की ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि कंपनी ने Airbnb सर्विस और Airbnb एक्सपीरियंस के साथ-साथ एक नया ऐप भी पेश किया है.
कंपनी को उम्मीद है कि उसका अनुभव फीचर, जो यात्रियों को स्थानीय गाइड के साथ शहर घूमने की सुविधा देता है, भारतीय बाजार में डेवलपमेंट के अच्छे अवसर प्रदान करेगा.
जब उनसे पूछा गया कि वो भारतीय बाजार को किस प्रकार देख रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'भारत Airbnb के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. स्पष्ट रूप से कहें तो यहां दुनिया में सबसे बड़ी युवा लोगों की आबादी है, विशेष रूप से मिलेनियल्स और जेन जेड, जो Airbnb के लिए टारगेट हैं.
ब्लेचार्स्की ने कहा कि युवा लोग, जो दुनिया को एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं. उनमें साहसिक टूरिज्म का जज्बा है और वे एक घर में रहने, एक अनूठा अनुभव प्राप्त करने और अपने साथ दोस्तों को लाने के अवसर को पसंद करते हैं.
उन्होंने कहा, 'तो ये हमारा टारगेट दर्शक वर्ग है और हमने भारत में बड़ी सफलता देखी है. हमने Airbnb पर साल दर साल मिलेनियल्स और जेन Z बुकिंग की संख्या में 40% की ग्रोथ देखी है. अगर आप 2023 की चौथी तिमाही के सापेक्ष 2024 की चौथी तिमाही को देखें, तो हमने Airbnb का इस्तेमाल करने वाले युवाओं में 40% की ग्रोथ देखी है. ये एक शानदार ग्रोथ ट्रैजेक्टरी है.'
उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि भारत से पहली बार Airbnb में आने वाले हमारे 90% मेहमान युवा हैं. वे ही Airbnb को अपना रहे हैं. ये हमारे लिए वाकई एक अच्छा संकेत है कि हम इस विशाल आबादी तक पहुंच रहे हैं. ये हमारा टारगेट दर्शक वर्ग है और हम उनके बीच अच्छी पकड़ देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि Airbnb पर 90% भारतीय यात्री अपनी यात्रा के लिए जगह का चयन इस बात के बारे में अपने मन में एक विचार रखकर करते हैं कि वे क्या अनुभव करना चाहते हैं. वे टॉप डेस्टिनेशंस पर जाना चाहते हैं जो अभी गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए चलन में हैं. ये लंदन, एम्स्टर्डम, पेरिस है. ये वो जगहें हैं जहां उन्होंने बॉलीवुड सितारों को जाते हुए देखा है.
उन्होंने कहा कि लोगों के यात्रा के तरीके में बदलाव हो सकता है, लेकिन फिर भी वे यात्रा करते हैं. ब्लेचार्स्की ने कहा कि Airbnb के नजरिये से देखें तो हमारे पास 190 से अधिक देशों में घर हैं और जहां भी आप जाना चाहते हैं, हमारे पास आपको देने के लिए कुछ न कुछ है.