ADVERTISEMENT

देश में टॉप, दुनिया में फिसड्डी! 10 सबसे खराब एयरलाइंस में भारत की इंडिगो; सबसे अच्‍छी एयरलाइन कौन-सी, देखें पूरी लिस्‍ट

109 एयरलाइंस की लिस्‍ट में इंडिगो की रैंक 103 है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:55 PM IST, 04 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की नंबर 1 एयरलाइन का तमगा लिए 'इंडिगो' का दावा, भारत से बाहर उड़ान भरते ही 'हवा' हो जाता है. एविएशन डेटा के अनुसार, इंडिगो का नाम भारत में भले ही टॉप पर है, लेकिन देश से बाहर इसका नाम दुनिया की सबसे खराब एयरलाइंस की लिस्‍ट में शामिल हो गया है.

एयरहेल्‍प (AirHelp Inc.) ने दुनिया की 109 एयरलाइंस को इस स्टडी में शामिल किया गया है. फ्लाइट में देरी, कैंसिलेशन, सफर के दौरान सामान खोने की शिकायतों और अन्‍य विषयों के आधार पर ये लिस्‍ट तैयार की गई है.

एयरलाइन की जो रैंकिंग जारी की गई है, उसमें इंडिगो का नाम 10 सबसे खराब एयरलाइंस की लिस्ट में शामिल हैं. 109 एयरलाइंस की लिस्‍ट में इंडिगो की रैंक 103 है.

दुनिया की 10 सबसे खराब एयरलाइंस

109). ट्यूनिसेयर (Tunisair), ट्यूनिशिया

108). बज (Buzz), पोलैंड

107). नोवेलेयर (Nouvelair), ट्यूनिशिया

106). बुल्गारिया एयर (Bulgaria Air), यूरोप

105). एल अल इजरायल एयरलाइंस (El Al Israel Airlines), इजरायल

104). पेगासस एयरलाइंस (Pegasus Airlines), तुर्की

103). इंडिगो (IndiGo), भारत

102). टैरोम (Tarom), यूरोप

101). स्काई एक्सप्रेस (Sky Express), यूरोप

100). एयर मॉरीशस (Air Mauritius), मॉरीशस

एयरहेल्प स्कोर रिपोर्ट

एयरहेल्प ने मंगलवार को अच्‍छे और खराब प्रदर्शन करने वाली एयरलाइंंस का अपना वार्षिक विश्लेषण जारी किया है. एयरहेल्प स्कोर रिपोर्ट, जनवरी से अक्टूबर तक के डेटा पर आधारित है.

एयरलाइन रैंकिंग सिस्टम दुनिया भर में कस्टमर क्लेम के साथ-साथ हर फ्लाइट के लिए समय पर आगमन और प्रस्थान को ट्रैक करने वाले एक्स्टर्नल डेटा के आधार पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 54 से ज्‍यादा देशों के यात्रियों से उनकी हालिया उड़ान पर फूड क्‍वालिटी, कंफर्ट, सफर में आराम और क्रू मेंबर्स की सर्विस पर फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है.

दुनिया की 10 सबसे अच्‍छी एयरलाइंस

  1. ब्रुसेल्स एयरलाइंस (Brussels Airlines), यूरोप

  2. कतर एयरवेज (Qatar Airways), कतर

  3. यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines), अमेरिका

  4. अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines), अमेरिका

  5. प्‍ले (Play), आइसलैंड

  6. ऑस्ट्रियन एयरलाइंस (Austrian Airlines), ऑस्‍ट्रेलिया

  7. लॉट पोलिश एयरलाइंस (LOT Polish Airlines), पॉलैंड

  8. एयर अरबिया (Air Arabia), संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE)

  9. विडेरो (Widerøe) , नॉर्वे

  10. एयर सर्बिया (Air Serbia), सर्बिया रिपब्लिक

एयरहेल्प के CEO टॉमस पावलिसिन कहते हैं कि इस रैंकिंग का उद्देश्य एयरलाइन के प्रदर्शन का एक स्नैपशॉट देना है, इस उम्मीद के साथ कि ये एनालिसिस, दुनियाभर की एयरलाइंस को यात्रियों की फीडबैक सुनने के लिए लगातार प्रोत्‍साहित करेगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT