जर्मन फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी आलियांज SE बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के साथ इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर्स (JV) से बाहर निकलने की तैयारी कर रही है. बजाज फिनसर्व की ओर से एक्सचेंज नोटिफिकेशन के मुताबिक आलियांज (Allianz) ने संकेत दिया कि वो भारतीय कारोबार से बाहर निकलना चाहती है.
कंपनी ने अपने एक्सचेंज नोटिस में बताया, 'आलियांज ने बजाज को संकेत दिया है कि अपनी रणनीतिक योजनाओं के चलते लाइफ और जनरल इंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर्स से बाहर निकलने का विचार कर रही है.
फाइलिंग में कहा गया है कि अगर आलियांज ज्वाइंट वेंचर से बाहर निकलती है तो वो इसके लिए बजाज को पूरा समर्थन देगी. उसके मुताबिक वो बीमा कंपनियों के पॉलिसीधारकों, कारोबारी सहयोगियों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के हितों को ध्यान रखते हुए बजाज ब्रैंड में सही तरीके से ट्रांजिशन सुनिश्चित करेगी.
आलियांज और बजाज फिनसर्व के बीच वेंचर्स दो दशक से ज्यादा पुराना है. ये दोनों कंपनियां लाइफ और नॉन-लाइफ इंश्योरेंस मार्केट्स में दो बड़ी खिलाड़ी हैं. मौजूदा समय में बजाज फिनसर्व दोनों कंपनियों में 74%-74% हिस्सेदारी रखती है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी वेंचर्स से बाहर निकलने पर इसलिए विचार कर रही है क्योंकि भारतीय पार्टनर उसे हिस्सेदारी बढ़ाने नहीं दे रही है.
बजाज फिनसर्व ने कहा कि चर्चा शुरुआती चरण में है और कंपनी के बोर्ड या उसकी इंश्योरेंस सब्सिडियरीज के सामने इससे जुड़ा कोई प्रस्ताव नहीं है.
30 जून को खत्म तिमाही में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस को 576 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. जबकि बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा 104 करोड़ रुपये रहा था.