ADVERTISEMENT

Amazon ने भारत में एक हफ्ते में बंद किया तीसरा बिजनेस, समझिए क्या है मुश्किल

अमेजन एकेडमी और अमेजन फूड को कंपनी 24 और 25 नवंबर को पहले ही बंद कर चुकी है. तगड़े कॉम्पिटीशन और आउटसाइडर होने के नाते कंपनी को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:45 PM IST, 28 Nov 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पूरी दुनिया में अमेजन पर इस समय संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कंपनी ने भारत में एक हफ्ते के अंदर तीसरा बिजनेस बंद किया है.

बीते 24 नवंबर को कंपनी ने अमेजन एकेडमी और 25 नवंबर को कंपनी ने अमेजन फूड को बंद कर दिया था. कंपनी के प्रवक्ता ने BQ Prime से कहा कि, “हमने बैंगलुरू, मैसूर और हुबली में सक्रिय, अमेजन डिस्ट्रीब्यूशन को बंद करने का फैसला किया है और यह फैसला लेना हमारे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है”.

“अपने कस्टमर और पार्टनर्स को ध्यान में रखते हुए हम इसको चरबद्ध तरीके से बंद कर रहे हैं. इसके साथ ही हम इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को भी सपोर्ट कर रहे हैं”. कंपनी ने आगे जोड़ते हुए कहा, “हम भारत के लिए पूरी तरह से  प्रतिबद्ध हैं और हम यहां इन्वेस्ट करते रहेंगे” हम B2B ऑफरिंग के जरिए ग्रॉसरी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में निवेश करते रहेंगे."
Amazon India

अमेजन के सामने क्या मुश्किल है

  • अमेजन को भारत में कई रेगुलेटरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था

  • अमेजन को RIL, टाटा ग्रुप, फ्लिपकार्ट से कड़ी टक्कर मिल रही थी

  • बीते एक दशक में अमेजन ने भारत में करोड़ों डॉलर का निवेश किया

  • लेकिन अमेरिका जैसी सफलता कंपनी को भारत में नहीं मिल सकती

दो सर्विसेज पहले ही बंद

अमेजन ने अकेडमी लर्निंग प्लेटफॉर्म को बंद करने का ऐलान किया है, ये मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों की ऑनलाइन तैयारी कराता है. Amazon ने साल 2020 में Amazon Food के नाम से सर्विस शुरू की थी. अब कंपनी ने इसको भी बंद करने का फैसला किया है. अमेजन बिजनेस-कस्टमर यूनिट छोटे रीटेलर्स और बल्क खरीदारों को ग्रोसरी और मेडिकल सप्लाई चालू रखेगा, लेकिन पैकेज्ड कंज्यूमर गुड्स की डोर स्टेप डिलिवरी नहीं करेगा.

अमेजन के इस कदम से भारत में सैकड़ों लोगों की नौकरी जाने की भी आशंका जताई जा रही है. अमेजन की योजना दुनिया भर में 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की है.

बर्न्सटीन ने अगस्त की अपनी रिपोर्ट में कहा था, “अमेजन भारत का सबसे तेज बढ़ता हुआ मार्केट है. कॉमर्स की नई कैटेगरी जहां टियर II और टियर III वाले शहर हैं, वहां आउटसाइडर होने के कारण मुश्किलों का सामना कर रहा है”.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT