Amazon Layoffs: पूरी दुनिया में छंटनी (Layoffs) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी सिलसिले में Amazon ने घटती बिक्री और लागत को कम करने के लिए पिछले साल बड़ी छंटनी का ऐलान किया था.
कई कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब कंपनी अपने क्लाउड सर्विसेज डिवीजन (Cloud Unit) से भी कर्मचारियों को निकालने जा रही है. कितने कर्मचारियों की छंटनी होगी, अभी इस पर तस्वीर साफ नहीं हुई है.
अमेजॉन के प्रवक्ता ने मार्च में Amazon के CEO एंडी जेसी के ई-मेल का हवाला देते हुए इस छंटनी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
आपको बता दें, कोविड के दौरान Amazon ने बड़े पैमाने पर हायरिंग की थी, मगर कोरोना लॉकडाउन खुलने के बाद मार्केट में मंदी के कारण कंपनी ने छंटनी करना शुरू कर दिया था. मार्च में 9,000 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया गया था, जबकि कंपनी ने पिछले साल नवंबर में कुल 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी.
अमेरिका, कनाडा और कोस्टा रिका में अमेजन वेब सर्विस (AWS) के कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए ये सूचना दी गई है. कंपनी को अधिकांश मुनाफा AWS से होता है , लेकिन कंपनी को लगता है कि ग्रोथ की रफ्तार बहुत धीमी है इसके साथ कंपनी अपने खर्चों पर कटौती करना चाहती है.
AWS के प्रमुख एडम सेलिप्स्की ने ब्लूमबर्ग से कहा, 'यह हमारे ऑर्गेनाइजेशन के लिए मुश्किल समय है.'
मौजूदा दौर में बिजनेस और अर्थव्यवस्था को देखते हुए AWS के प्रमुख एडम सेलिप्स्की ने कहा कि इस समय ये महत्वपूर्ण है कि हम अपने संसाधनों की पहचान करें और उन्हें प्राथमिकता दें. इसमें वे चींजे शामिल हैं जो ग्राहकों के लिए सबसे अधिक मायने रखती हैं और जो हमारे बिजनेस को आगे बढ़ाएं.
दिसंबर 2022 तक अमेजन ने कुल 15.4 लाख लोगों को रोजगार दिया. इसमें सबसे ज्यादा संख्या उन कर्मचारियों की है जो गोदामों और प्रोडक्ट को शिप करने का काम करते हैं. इसके अलावा, कंपनी के पास 3,50,000 के करीब कॉर्पोरेट कर्मचारी है.
टेक फील्ड की दिग्गज कंपनियों ने भी बहुत लोगों को निकाला है, जिसमें मेटा प्लेटफॉर्म, Google मूल कंपनी अल्फाबेट इंक, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प, डेल टेक्नोलॉजीज इंक और इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्प शामिल हैं.