ADVERTISEMENT

AMFI Data: अक्टूबर के बाद पहली बार इक्विटी AUM में गिरावट के बावजूद इनफ्लो मजबूत बना हुआ है

दिसंबर महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 41,155.9 करोड़ रुपये का निवेश आया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:58 PM IST, 12 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जनवरी के महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 39,687 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो दिसंबर के महीने में इनफ्लो से 3.6% कम है. दिसंबर महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 41,155.9 करोड़ रुपये का निवेश आया था. AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों में ये बात सामने आयी है.

AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक - एक्टिव इक्विटी स्कीम के अंतर्गत रखी गई एसेट्स में अक्टूबर के बाद पहली बार गिरावट आई है.

इक्विटी फंड्स में निवेश कैसा रहा?

लार्ज कैप फंड्स में दिसंबर में 3,063.3 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो कि दिसंबर के 2,010.9 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है. मिडकैप कैटेगरी में 5,147.8 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, जबकि पिछले महीने ये 5,093.2 करोड़ रुपये था.

दिसंबर में स्मॉलकैप फंड्स में नेट इनफ्लो 5,721 करोड़ रुपये है, जो कि पिछले महीने दिसंबर में 4,667.7 करोड़ रुपये था. फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5,697.5 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो रहा.

डेट फंड्स (Debt Funds)

डेट फंड्स में जनवरी महीने में 1.28 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया, जबकि दिसंबर में 1.27 लाख करोड़ रुपये का आउटफ्लो था यानी निवेश आया था.

ओवरनाइट फंड्स ने 18,936.5 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया है. लिक्विड फंड्स ने 91,592.9 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया है.

हाइब्रिड और पैसिव फंड्स

हाइब्रिड स्कीम्स में 8,767.5 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि पिछले महीने 4,369.8 करोड़ रुपये का निवेश आया था. कैटेगरी में सबसे अधिक निवेश आर्बिट्राज फंड्स से हुआ है, जिसमें 4,291.7 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया. जबकि पिछले महीने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में सबसे अधिक इनफ्लो आया था.

पैसिव फंड कैटेगरी में जनवरी महीने में 10,255.2 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया. पिछले महीने निवेश 784.3 करोड़ रुपये रहा. जिस कैटेगरी में सबसे अधिक प्रवाह देखा गया वो इंडेक्स कैटेगरी थी जिसमें 5,254.6 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ.

न्यू फंड ऑफरिंग्स

इस महीने नए फंड ऑफर से 4,544 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिसमें 12 नए लॉन्च शामिल हैं. इंडेक्स फंड श्रेणी में सबसे अधिक NFO लॉन्च हुए, उसके बाद सेक्टोरल और थीमैटिक फंड का स्थान रहा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT