2025 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में तमाम लोग 2024 का हिसाब-किताब कर रहे हैं. इस बीच आनंद महिंद्रा ने एक खत लिखकर 2024 में ग्रुप कंपनियों के हासिल किए गए बड़े लक्ष्यों पर चर्चा की.
2024 में महिंद्रा सस्टेन की रिन्युएबल एनर्जी से जुड़ी कामयाबी से लेकर दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्च तक, आनंद महिंद्रा ने बीते साल में ग्रुप की बड़ी उपलब्धियों की लिस्ट बनाई है.
महिंद्रा सस्टेन ने 2024 के लिए तय किए गए लक्ष्य से ज्यादा हासिल किया. कंपनी के पास 3.3 GWp की विंड पाइपलाइन है, जो इसकी टारगेट कैपेसिटी से 60% ज्यादा है.
महिंद्रा लाइफस्पेस ने कई अहम बाजारों में ऊंची गुणवत्ता वाले सस्टेनेबल प्रोजेक्ट्स पूरे किए और रियल एस्टेट को नई दिशा दी.
महिंद्रा की फाइनेंस लोन बुक 1.1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंची.
तमाम प्रतिस्पर्धा के बावजूद महिंद्रा का ट्रैक्टर बिजनेस अपनी प्रभुत्वशाली स्थिति को और मजबूत करने में कामयाब रहा.
महिंद्रा ने अपनी ग्रोथ का नया चरण शुरू किया- इसका शेयर प्राइस 77% चढ़ा और कंपनी दुनिया की 11वीं सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन गई. इस तरह लगातार चौथे साल कंपनी डाओ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में अपनी स्थिति बनाए रखने में कामयाब रही.
अपने खत में महिंद्रा ने दुनिया में भारत की बढ़ती आर्थिक और भूराजनीतिक ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि कंपनी को बदलते वैश्विक हालातों में बने मौकों का फायदा उठाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अब भारत कोई हल्का-फुल्का देश नहीं है. हम अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं.'