ADVERTISEMENT

आनंद राठी ने जोमैटो, स्विगी पर जताया भरोसा, 'Buy' रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज

आनंद राठी ने जोमैटो के लिए 12 महीने का टारगेट प्राइस 385 रुपये/शेयर और स्विगी के लिए 705 रुपये/ शेयर निर्धारित किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:43 PM IST, 06 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स (Anand Rathi Share and Stock Brokers) ने फूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू कर दी है.

ब्रोकरेज फर्म की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में जोमैटो के शेयर पर 12 महीने का टारगेट प्राइस 385 रुपये निर्धारित किया है, जो अंतिम ट्रेडेड प्राइस के मुकाबले 35% (अपसाइड) की बढ़त का संकेत देता है.

स्विगी के लिए आनंद राठी ने 705 रुपये/शेयर का टारगेट प्राइस निर्धारित किया, जो अंतिम ट्रेडेड प्राइस के मुकाबले 27% (अपसाइड) की बढ़त का संकेत देता है.

दोनों कंपनियों (जोमैटो और स्विगी) के लिए 'Buy' रेटिंग फूड डिलीवरी से परे अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के उनके चल रहे प्रयासों के बीच आई है, ताकि बढ़ते इंट्रासिटी ई-कॉमर्स बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा किया जा सके.

आनंद राठी के मुताबिक, दोनों कंपनियों का लक्ष्य इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र पर अपना वर्चस्व स्थापित करना है, लेकिन उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अलग-अलग रास्ते अपनाए हैं. जोमैटो जहां अधिग्रहण-आधारित रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, वहीं स्विगी ने अधिक आर्गेनिक ग्रोथ को चुना है.

कंपनी ने कहा कि ये रणनीति मजबूत और विविधतापूर्ण प्लेटफॉर्म बनाने के उनके व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाती हैं जो फ़ूड डिलीवरी से कहीं आगे तक फैली हुई हैं.

रेवेन्यू के संदर्भ में, आनंद राठी को लगता है कि जोमैटो FY25 में 19,299 करोड़ रुपये की अनुमानित आय दर्ज करेगा, जिसके वित्त वर्ष 2027 तक बढ़कर 41,131 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. स्विगी का अनुमानित आय वित्त वर्ष 2025 में 15,052 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 में 27,259 करोड़ रुपये हो सकता है.

रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि फूड डिलीवरी मार्केट 2023 में लगभग 64,000 करोड़ रुपये का था. जोमैटो और स्विगी के बीच डुओपॉली मजबूती से स्थापित है, जिससे नए प्लेयर्स के लिए उनके प्रभुत्व को हिलाना मुश्किल होगा.

बाजार हिस्सेदारी और राजस्व ग्रोथ में अग्रणी है जोमैटो

जोमैटो बाजार हिस्सेदारी और राजस्व ग्रोथ में अग्रणी है, जिसका मुख्य कारण इसका बड़ा यूजर बेस और इसके गोल्ड मेमबरशिप कार्यक्रम की सफलता है. कंपनी को उम्मीद है कि जोमैटो FD (फूड डिलीवरी) में अग्रणी रहेगा.

हालांकि, 2020 में बाजार में अग्रणी रही स्विगी, क्विक कॉमर्स में लगातार विस्तार और 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस बोल्ट जैसी नई पहल के साथ आगे बढ़ रही है.

क्विक कॉमर्स का बढ़ता बिजनेस

आनंद राठी ने कहा कि 2023 में 22,400 करोड़ रुपये के ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू के साथ तेजी से बढ़ते सेगमेंट क्विक कॉमर्स में 2028 तक 60-80% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट दर्ज होने की उम्मीद है. क्विक कॉमर्स स्पेस कई प्लेयर्स को समायोजित कर सकता है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि जोमैटो की क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट ने दो वर्षों में अपनी उपस्थिति को लगभग 45-50 शहरों तक बढ़ाया है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में इसके स्टोर की संख्या लगभग 791 होगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कोच्चि, अजमेर, अलवर, नागपुर, विशाखापत्तनम जैसे शहरों में नए स्टोर खोले जा रहे हैं, साथ ही लोनावला, खंडाला और हिसार में भी नए स्टोर खोले जा रहे हैं.

ब्लिंकिट का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 के अंत तक 1,000 से अधिक स्टोर और कैलेंडर वर्ष 2026 के अंत तक लगभग 2,000 स्टोर तक पहुंचना है.

आनंद राठी ने बताया कि स्विगी के इंस्टामार्ट की वर्तमान में लगभग 54 शहरों में उपस्थिति है और इसका लक्ष्य लगभग 75 शहरों में मौजूद होना है. उन्होंने अपने डार्क स्टोर्स की संख्या वित्त वर्ष 2024 में लगभग 523 से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में लगभग 609 कर दी है, जिसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के अंत तक लगभग 1,000 डार्क स्टोर्स तक पहुंचना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT