देश में iPhone की दीवानगी को देखते हुए एप्पल (Apple) ने दिल्ली और मुंबई में स्टोर्स को खोला था और इसकी सफलता को देखते हुए अब एप्पल, दिल्ली और मुंबई के बाद भारत के दूसरे शहरों में भी एप्पल स्टोर्स खोलने की तैयारी में है. कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और दिल्ली-NCR में भी नए एप्पल स्टोर्स को जल्द खोला जाएगा.
कंपनी ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि कंपनी जल्द मेड इन इंडिया iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रो मैक्स को भी पेश करने वाली है.
एप्पल इस महीने अपने पहले 'मेड इन इंडिया' iPhone 16 प्रो और iPhone 16 Pro मैक्स सीरीज डिवाइस भी लॉन्च करेगा. ये फोन लोकल ग्राहकों के लिए और दुनियाभर के चुनिंदा देशों में एक्सपोर्ट के लिए उपलब्ध होंगे.
बता दें, अप्रैल 2023 में एप्पल के पहले दो स्टोर दिल्ली और मुंबई में खुले थे. कंपनी ने 2017 में भारत में iPhone बनाना शुरू किया था.
एप्पल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिटेल) डेयरड्रे ओब्रायन ने कहा कि हम अपने टीमों का विस्तार करके बहुत खुश हैं और भारत में और अधिक स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं. हमारे ग्राहकों का जुनून हमें प्रेरित करता है.