ADVERTISEMENT

Axis Bank Q4 Results: 7,130 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA भी कम हुआ

ब्लूमबर्ग की ओर से किए गए पोल में तिमाही के लिए 6,261 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान किया गया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:46 PM IST, 24 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक, एक्सिस बैंक (Axis Bank) के नतीजे बाजार के अनुमानों पर खरे उतरे हैं. FY24 के Q4 में बैंक को 7,130 करोड़ रुपये का मुनाफा (Net Profit) हुआ. इससे एक साल पहले की तिमाही में बैंक को 5,728 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. ब्लूमबर्ग की ओर से किए गए पोल में तिमाही के लिए 6,261 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान किया गया था. नेट इंट्रस्ट इनकम (NII) सालाना 11% बढ़कर 13,089 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

एक्सिस बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 11% बढ़कर 13,089 करोड़ रुपये (YoY)

  • 5,728.42 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 7,129.67 करोड़ रुपये का मुनाफा (YoY)

  • ग्रॉस NPA 1.58% से घटकर 1.43% (QoQ)

  • नेट NPA 0.36% से घटकर 0.31% (QoQ)

  • एडवांसेज 14% बढ़े, 8.45 लाख करोड़ से बढ़कर 9.65 लाख करोड़ रुपये (YoY)

  • डिपॉजिट्स 13% बढ़े, 9.47 लाख करोड़ से बढ़कर 10.69 लाख करोड़ रुपये (YoY)

Source: Exchange filing

35,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड होंगे जारी

एक्सिस बैंक 20 हजार करोड़ रुपये के शेयर और 35,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी कर पैसे जुटाएगी. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी.

एक्सिस बैंक के CEO अमिताभ चौधरी ने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान हमने डिपॉजिट फ्रेंचाइज को मजबूत बनाने के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बैंक रिटेल डिपॉजिट में अच्छी ग्रोथ पर काम कर रहा है.

बैंक का कुल बिजनेस Q4 के दौरान 13% बढ़ा. तिमाही के दौरान प्रोविजन्स बड़े इजाफे के साथ 1,185.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गए. तिमाही के लिए स्पेसिफिक लोन लॉस प्रोविजन्स 832 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक ने अपनी इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में कहा कि बैंक ने तिमाही के दौरान कोविड प्रोविजन्स का इस्तेमाल नहीं किया और उन्हें अन्य प्रोविजन्स में री-क्लासिफाई कर दिया गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT