ADVERTISEMENT

बड़ी फिल्मों का तगड़ा लाइनअप, थिएटर्स में लौटेंगे शहरी दर्शक: PVR INOX

कंटेंट, सिनेमा की तरफ उपभोक्ताओं को वापस खींचने में बड़ा किरदार अदा करता है. आगे कुछ बड़ी फिल्में आने वाली हैं, इससे दिसंबर तिमाही के मजबूती के साथ खत्म होने का अनुमान है: संजीव कुमार बिजली
NDTV Profit हिंदीसेसा सेन
NDTV Profit हिंदी01:43 PM IST, 25 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शहरी बाजार में मंदी का दबाव कंजम्प्शन बेस्ड बिजनेसेज पर देखा जा रहा है. इसमें सिनेमा का धंधा भी कोई अपवाद नहीं है. लेकिन PVR INOX के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली नई उम्मीद के बारे में बताते हुए कहते हैं, 'इस महीने और अगले महीने कुछ बड़ी फिल्में आने वाली हैं, इससे दिसंबर में खत्म होने वाली तिमाही के मजबूती के साथ खत्म होने का अनुमान है.'

उन्होंने NDTV Profit से कहा, 'हम अकेले नहीं हैं, हम भी कंजम्प्शन कम होता देख रहे हैं, लेकिन इस बीच हमने ये भी देखा है कि कंटेंट, सिनेमा की तरफ उपभोक्ताओं को वापस खींचने में बड़ा किरदार अदा करता है.'

हमने अक्टूबर में धीमी शुरुआत की और ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर रही थीं. लेकिन दिवाली रिलीज काफी बढ़िया साबित हुईं और हमने दर्शकों की बढ़ती संख्या देखी. ये तेजी भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के चलते आई. आगे हमारे पास पुष्पा 2, मुफासा: द लायन किंग और बेबी जॉन जैसी फिल्मों का लाइनअप है. मैं बहुत विश्वास के साथ सकता हूं कि Q3 का अंत बढ़िया होगा.
संजीव कुमार बिजली, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, PVR INOX

Sacnilk के मुताबिक अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन ने भारत में 240.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि भूल भुलैया 3 ने 247.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दोनों फिल्में 1 नवंबर को रिलीज हुई थीं.

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, 'इस तरह के हाई प्रोफाइल मुकाबले में एक फिल्म अच्छा करती है, जबकि दूसरी को नुकसान होता है. जैसा स्त्री 2, खेल-खेल में और वेदा के साथ हुआ था, ये तीनों स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज हुई थीं. ऐसा ही मामला सैम बहादुर और एनिमल के दौरान पिछले दिसंबर में भी देखने को मिला था. लेकिन इस बार दोनों ही फिल्मों ने एक साथ रिलीज होने के बावजूद अच्छा बिजनेस किया, जो बहुत दुर्लभ है. जो भी जीते, ये इंडस्ट्री के लिए अच्छा ही होगा.'

बीते 8-9 महीने के दौरान दोबारा रिलीज की गई फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. FY25 के पहले हाफ में PVR ने दोबारा रिलीज की गईं 80 फिल्मों की मार्केटिंग की. फिर इस वित्त वर्ष के अंत तक ये संख्या 140 पहुंचने का अनुमान है.

PVR ने लॉन्च किया मूवी जॉकी

शुक्रवार को ही PVR ने अपने लेटेस्ट इनोवेशन के तहत AI पावर्ड व्हॉट्सऐप चैटबॉट 'मूवी जॉकी (MJ)' को पेश किया है. इसके जरिए कस्टमर्स की जरूरतों और उनकी प्राथमिकतों के आधार पर सुविधा उपलब्ध कराने कोशिश है. चैटबॉक्स यूजर्स को अपनी पसंद के फिल्म सुझाव, आसान टिकट बुकिंग और खाने-पीने के सामान के प्री-ऑर्डर्स की सुविधा देता है. ये सुविधा हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत 6 भाषाओं में उपलब्ध है.

बिजली कहते हैं, 'आज के उपभोक्ता अपने फोन से खरीद करने में सुविधा महसूस करते हैं. व्हॉट्सऐप एक बेहद लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, इसलिए MJ को पेश करने के लिए ये एक स्वाभाविक विकल्प था.'

नई स्क्रीन्स खोलने पर जोर, घाटे वाले थिएटर्स को बंद कर रही कंपनी

बिजली ने बताया कि PVR INOX ने इस साल 80 नई स्क्रीन्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़ी हैं. 120-150 करोड़ रुपये के कैपेक्स के जरिए आगे 40 स्क्रीन और जोड़ने की योजना है. नई स्क्रीन्स में मेट्रो और नॉन मेट्रो लोकेशंस का मिश्रण होगा.

कंपनी किराये के खर्च पर भी करीब से नजर रख रही है. इस रणनीति के तहत कंपनी कमजोर प्रदर्शन करने वाले थिएटर्स को लगातार बंद कर रही है. बिजली के मुताबिक ऐसी 80 नॉन परफॉर्मिंग स्क्रीन्स की पहचान की गई, जिसमें से 50 पहले ही बंद की जा चुकी हैं और बाकी को इस वित्त वर्ष में बंद कर दिया जाएगा.

इस रणनीति के जरिए सितंबर तिमाही में PVR INOX अपना घाटा कम कर 11.8 करोड़ पर लाने में कामयाब रही. जबकि जून तिमाही में कंपनी का घाटा 179 करोड़ रुपये था. हालांकि बीते साल की तुलना में अब भी कंपनी काफी दूर है, जब 166.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT