RBI ने IIFL फाइनेंस (IIFL Finance) को बड़ी राहत देते हुए गोल्ड लोन कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है. कंपनी अब गोल्ड लोन की मंजूरी, डिस्बर्सल, असाइनमेंट, सिक्योरिटाइजेशन और बिक्री फिर से शुरू कर सकती है .
हालांकि कंपनी जिन सुधारात्मक बदलावों पर काम कर रही है वो उन्हें जारी रखेगी. बता दें, RBI ने 4 मार्च को कंपनी के गोल्ड लोन कारोबार पर रोक लगा दी थी.
रिजर्व बैंक ने IIFL फाइनेंस से किसी भी नए गोल्ड लोन को मंजूरी देने के लिए बंद करने को कहा था, कंपनी को अपने किसी भी गोल्ड लोन को आवंटित/बेचने से भी रोक दिया गया था. हालांकि रिजर्व बैंक ने कंपनी को अपने मौजूदा लोन के लिए सेवाएं जारी रखने की छूट दी थी.
रिजर्व बैंक की ओर से 31 मार्च, 2023 की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में कंपनी का निरीक्षण किया गया था.
कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ महत्वपूर्ण सुपरवाइजरी चिंताएं देखी गईं थीं, जिनमें लोन की मंजूरी के समय और डिफॉल्ट पर नीलामी के समय सोने की शुद्धता और शुद्ध वजन की जांच और प्रमाणित करने में गंभीर गड़बड़ियां शामिल थीं.
लोन-टू-वैल्यू रेश्यो में उल्लंघन; सीमा से ज्यादा कैश में लोन का डिस्बर्सल और कलेक्शन, मानक नीलामी प्रक्रिया का पालन नहीं करना; और कस्टमर अकाउंट्स पर लगाए जाने वाले शुल्कों में पारदर्शिता की कमी वगैरह शामिल है.