ADVERTISEMENT

ब्लैकरॉक ने फिर घटाया बायजूज का वैल्यूएशन, अब सिर्फ 1 बिलियन डॉलर कीमत लगाई

ब्लैकरॉक इंक ने बायजूज का वैल्यूएशन को दोबारा घटा दिया है. अब ये गिरकर 1 बिलियन डॉलर पर आ गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:43 PM IST, 12 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका में स्थित इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) ने बायजूज (Byju's) की वैल्यूएशन (Valuation) को दोबारा घटा दी है. अब ये गिरकर 1 बिलियन डॉलर पर आ गई है. 5 जनवरी को दायर फाइलिंग के मुताबिक ब्लैकरॉक ग्लोबल एलोकेशन फंड ने बायजूज की पेरेंट थिंक एंड लर्न लिमिटेड के एक शेयर की वैल्यू करीब 209.5 डॉलर/शेयर लगाई है.

ब्लैकरॉक की कंपनी में 0.9% हिस्सेदारी

ब्लैकरॉक की बायजूज में 0.9% हिस्सेदारी है. पिछले साल मई में ब्लैकरॉक ने बायजूज की वैल्यूएशन को 11.3 बिलियन डॉलर से घटाकर 8.4 बिलियन डॉलर कर दिया था. ब्लैकरॉक एकमात्र निवेशक नहीं है जिसने अपनी बुक्स में बायजूज की वैल्यूएशन को घटाया है.

नवंबर में लंबी अवधि के निवेशक Prosus ने बायजूज की वैल्यूएशन को घटाकर तीन बिलियन डॉलर कर दिया था. एक समय पर ये 22 बिलियन डॉलर थी. यानी इसमें 86% की कटौती की गई थी.

बायजूज के वैल्यूएशन में इतनी तेज गिरावट की वजह है कि कंपनी का महामारी के बाद आक्रामक विस्तार. कंपनी इसमें उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं रही. यही नहीं बावयूज को कई कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ कंपनी मुनाफे में नहीं आ रही है. रही सही कसर इसके खराब कॉरपोरेट गवर्नेंस ने पूरी कर दी.

कंपनी का घाटा बढ़ता चला गया

थिंक एंड लर्न को FY22 में 5,015 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटिड आय हुई थी. इसके मुकाबले 2020–21 में कंपनी की आय 2,280.2 करोड़ रुपये थी. कंपनी 10,000 करोड़ रुपये की गाइडेंस से भी चूक गई थी. उसका घाटा भी FY22 में बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये हो गया था जो एक साल पहले की अवधि में 4,564 करोड़ रुपये रहा था.

आंकड़ों के मुताबिक FY21 में कंपनी ने कई अधिग्रहण भी किए. इस दौरान लॉकडाउन की वजह से छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई का रास्ता तुना था. लेकिन इससे कोई बेहतर नतीजा नहीं मिला. यही समय था जब कंपनी की मुश्किलों की शुरुआत हुई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT