ADVERTISEMENT

भारतीय सेना को जल्‍द मिलेगा लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर 'अपाचे AH-64E', बोइंग ने शुरू किया प्रोडक्‍शन

बोइंग ने इंडियन एयर फोर्स को 22 ई-मॉडल अपाचे की डिलीवरी की थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:32 PM IST, 16 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बोइंग (Boeing), भारतीय सेना के लिए अमेरिका के एरिजोना में लड़ाकू हेलीकॉप्‍टर 'अपाचे AH-64E' का प्रोडक्‍शन शुरू कर रही है. ये भारतीय सेना के दिए गए ऑर्डर में से पहला हेलीकॉप्‍टर होगा. कंपनी भारतीय सेना को कुल 6 अपाचे हेलीकॉप्‍टर की डिलीवरी करेगी.

इस साल की शुरुआत में, टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड (TBAL) ने हैदराबाद में एडवांस फैसलिटी से भारतीय सेना के पहले AH -64 अपाचे फ्यूजलेज (विमान का मध्‍य भाग) की डिलीवरी की थी. बता दें कि AH-64E फ्यूजलेज का निर्माण हैदराबाद में टाटा बोइंग एयरोस्पेस की फैक्‍ट्री में किया जाता है.

भारतीय सेना को मिलेगी मजबूती

बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट सलिल गुप्‍ते ने कहा, 'हम भारत की डिफेंस क्षमताओं को सपोर्ट करने के लिए बोइंग की प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक और अहम माइलस्‍टोन स्‍थापित कर खुश हैं.'

उन्‍होंने कहा, 'AH-64 की उन्नत तकनीक और परफॉर्मेंस, भारतीय सेना की ऑपरेशनल तत्परता को बढ़ाएगा और इसकी डिफेंस क्षमताओं को मजबूत करेगा.'

अद्वितीय मारक क्षमता

हेलीकॉप्टर प्रोग्राम्स की वाइस प्रेसिडेंट और बोइंग (मेसा साइट) की सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिव क्रिस्टीना उपा ने कहा, 'AH-64E दुनिया का प्रमुख लड़ाकू हेलीकॉप्टर बना हुआ है. इसकी मारक क्षमता अद्वितीय है. हम भारतीय सेना को विशेष क्षमताएं प्रदान करने के लिए रोमांचित हैं.'

अगले साल तक डिलीवरी पूरी

बोइंग ने 2020 में इंडियन एयर फोर्स के लिए 22 ई-मॉडल अपाचे की डिलीवरी पूरी की थी और भारतीय सेना के लिए छह AH-64E अपाचे के प्रोडक्‍शन के लिए डील साइन की थी. अगले साल तक भारतीय सेना को सभी 6 अपाचे हेलीकॉप्‍टर को डिलीवरी की जानी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT