बोइंग (Boeing), भारतीय सेना के लिए अमेरिका के एरिजोना में लड़ाकू हेलीकॉप्टर 'अपाचे AH-64E' का प्रोडक्शन शुरू कर रही है. ये भारतीय सेना के दिए गए ऑर्डर में से पहला हेलीकॉप्टर होगा. कंपनी भारतीय सेना को कुल 6 अपाचे हेलीकॉप्टर की डिलीवरी करेगी.
इस साल की शुरुआत में, टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड (TBAL) ने हैदराबाद में एडवांस फैसलिटी से भारतीय सेना के पहले AH -64 अपाचे फ्यूजलेज (विमान का मध्य भाग) की डिलीवरी की थी. बता दें कि AH-64E फ्यूजलेज का निर्माण हैदराबाद में टाटा बोइंग एयरोस्पेस की फैक्ट्री में किया जाता है.
बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट सलिल गुप्ते ने कहा, 'हम भारत की डिफेंस क्षमताओं को सपोर्ट करने के लिए बोइंग की प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक और अहम माइलस्टोन स्थापित कर खुश हैं.'
उन्होंने कहा, 'AH-64 की उन्नत तकनीक और परफॉर्मेंस, भारतीय सेना की ऑपरेशनल तत्परता को बढ़ाएगा और इसकी डिफेंस क्षमताओं को मजबूत करेगा.'
हेलीकॉप्टर प्रोग्राम्स की वाइस प्रेसिडेंट और बोइंग (मेसा साइट) की सीनियर एग्जीक्यूटिव क्रिस्टीना उपा ने कहा, 'AH-64E दुनिया का प्रमुख लड़ाकू हेलीकॉप्टर बना हुआ है. इसकी मारक क्षमता अद्वितीय है. हम भारतीय सेना को विशेष क्षमताएं प्रदान करने के लिए रोमांचित हैं.'
बोइंग ने 2020 में इंडियन एयर फोर्स के लिए 22 ई-मॉडल अपाचे की डिलीवरी पूरी की थी और भारतीय सेना के लिए छह AH-64E अपाचे के प्रोडक्शन के लिए डील साइन की थी. अगले साल तक भारतीय सेना को सभी 6 अपाचे हेलीकॉप्टर को डिलीवरी की जानी है.