BSE ने गुरुवार को कहा कि वो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी रूप से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए एक्सपायरी डे में संशोधन करेगा.
वीकली सेंसेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स शुक्रवार की जगह अब प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को एक्सपायर होगा. बेंचमार्क इंडेक्स के लिए मंथली कॉन्ट्रैक्ट में भी यही बदलाव होगा.
मंथली सेगमेंट में, बैंकेक्स कॉन्ट्रैक्ट अब सोमवार के बजाय महीने के अंतिम मंगलवार को समाप्त होगा. सेंसेक्स 50 के लिए कॉन्ट्रैक्ट महीने के अंतिम गुरुवार की जगह मंगलवार को एक्सपायरी होगी.
इसके अलावा, सेंसेक्स के क्वार्टरली और सेमी-एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के लिए एक्सपायरी शुक्रवार के बजाय महीने के अंतिम मंगलवार को होगी.
ये संशोधन तब किया गया है जब BSE ने इस महीने की शुरुआत में SEBI द्वारा शुरू किए गए नए नियमों का पालन करने के लिए सेंसेक्स 50 और बैंकेक्स पर वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स को बंद कर दिया था.
SEBI ने स्टॉक एक्सचेंजों से 20 नवंबर से वीकली ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स को प्रति एक्सचेंज एक तक सीमित करने को कहा था, जो कि F&O सेगमेंट में कमियों को सुधारने के उद्देश्य से किए गए व्यापक उपायों का हिस्सा था.
BSE ने कहा कि मौजूदा इंडेक्स फ्यूचर्स और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट को 31 दिसंबर को कारोबारी दिन के अंत में अपडेट किया जाएगा. स्टॉक एक्सचेंज ने वीकली और मंथली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट्स का एक उदाहरण भी साझा किया है, जिसमें जनवरी 2025 में समाप्त होने वाले कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए मंगलवार को एक्सपायर डे के रूप में दर्शाया गया है. इसके बाद आने वाली सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी में इसी तरह का संशोधन किया जाएगा.
BSE ने स्पष्ट किया कि 03 जनवरी 2025 को एक्सपायर होने वाले सेंसेक्स के मौजूदा वीकली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. BSE ने कहा कि 01 जनवरी, 2025 के बाद होने वाले नए इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट डेट की एक्सपायर डेट मंगलवार होगी.