ADVERTISEMENT

Byju's EGM: बायजू रवींद्रन को CEO पद से हटाने का प्रस्ताव पास, कंपनी ने बताया फैसलों को 'अमान्य' और 'बेअसर'

बायजूज में गवर्नेंस, फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट और कंप्लायंस से जुड़े प्रस्ताव EGM में पास हो गए हैं. साथ ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पुनर्गठन के सिफारिश का भी प्रस्ताव पास हो गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:26 PM IST, 23 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बायजूज (Byju's) की EGM में रखे गए सभी प्रस्ताव पास हो गए हैं. कंपनी में शेयरधारक Prosus की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस मीटिंग में बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) को CEO पद से हटाने और नेतृत्व बदलने का प्रस्ताव भी पास हो गया है. इसके अलावा बायजूज में गवर्नेंस, फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट और कंप्लायंस से जुड़े प्रस्ताव पास हो गए हैं.

निवेशक बैठक के नतीजों को कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने रखेंगे

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पुनर्गठन के सिफारिश का भी प्रस्ताव पास हो गया है, जिससे कंपनी पर से थिंक एंड लर्न का नियंत्रण खत्म हो जाए.

निवेशकों ने कहा कि उन्हें मीटिंग की मान्यता और उसके फैसले को लेकर पूरा विश्वास है. उनके मुताबिक बैठक के नतीजों को कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने रखा जाएगा.

बायजूज ने EGM से प्रस्तावों को 'अमान्य', 'बेअसर' बताया

इससे पहले बायजूज ने EGM से पास प्रस्तावों को 'अमान्य' और 'बेअसर' बताया था. कंपनी का कहना था कि वो EGM से पास प्रस्तावों को मानने के लिए कानूनी तौर पर बाध्य नहीं है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा था कि बायजूज के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के मुताबिक बैठक में कम से कम एक फाउंडर-डायरेक्टर का हिस्सा लेना जरूरी है. ऐसे में इन प्रस्तावों पर वोटिंग मान्य नहीं है.

EGM में सिर्फ 20% शेयरधारकों ने हिस्सा लिया: बायजूज

कंपनी के मुताबिक क्योंकि बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजू रवींद्रन ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. इसलिए ये ग्रुप अमान्य है और प्रस्ताव बेअसर रहेंगे.

बायजूज ने ये भी कहा कि इस EGM में सिर्फ 20% शेयरधारकों ने हिस्सा लिया. उसके मुताबिक बैठक में पास किए गए प्रस्तावों पर बोर्ड विचार कर सकता है. बोर्ड उन्हें मानने के लिए बाध्य नहीं है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT