ADVERTISEMENT

Byju’s के मुकदमे को कर्जदाता समूह ने बताया आधारहीन, कहा- 'पेमेंट' की जिम्मेदारी से बचने के लिए किया केस

कर्जदाता ग्रुप ने बयान में कहा है कि एडटेक फर्म की तरफ से उन पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:59 PM IST, 09 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

1.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 9,800 करोड़ के कर्ज के भुगतान को लेकर मुश्किलों का सामना कर रही देश की एडटेक कंपनी Byju's ने अपने कर्जदाताओं पर ही मुकदमा कर दिया है, जिसे कर्जदाता ग्रुप ने आधारहीन (Baseless) बताया है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Byju's ने न्यूयॉर्क के सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. अब कर्जदाता ग्रुप (Lenders) ने बयान जारी कर उन आरोपों को आधारहीन बताया है.

कर्जदाता ग्रुप ने बयान में कहा है कि एडटेक फर्म की तरफ से उन पर लगाए गए आरोप आधारहीन और तथ्यहीन हैं. कंपनी (Byju's) ने अपने भुगतान दायित्वों से बचने के लिए स्टेट ऑफ न्यू यॉर्क काउंटी के सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है.

Byju's ने कर्जदाता के खिलाफ की है शिकायत

एडटेक फर्म Byju's ने अमेरिका की इन्वेस्टमेंट कंपनी 'रेडवुड कैपिटल मैनेजमेंट' (Redwood Capital Management) के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में 1.2 अरब बिलियन डॉलर के टर्म लोन बी (TLB) के खिलाफ चुनौती दी है और कर्जदाता को अयोग्य घोषित करने को कहा है. बता दें कि Byju's को 85% से ज्यादा का टर्म लोन (Term Loan) इस कर्जदाता समूह से मिला हुआ है, जो 1.2 बिलियन डॉलर है.

'पेमेंट से बचने की कोशिश'

कर्जदाता ग्रुप (जिसमें दुनियाभर के 21 बड़े इन्वेस्टर्स शामिल हैं) ने बयान में कहा, 'Byju's की तरफ से टर्म लोन-B के खिलाफ आधारहीन केस, केवल जिम्मेदारियों से बचने की एक कोशिश है, जिनमें कॉन्ट्रैक्ट के तहत जरूरी पेमेंट करना भी शामिल है.'

Byju's वित्तीय संकट का सामना कर रहा है और कर्ज की राशि वापस करने की स्थिति में नहीं है. समस्याएं दूर करने के लिए और कंपनी को पटरी पर लाने के लिए हम, 9 महीने से Byju's के साथ मिलकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अगर Byju's इसमें सहयोग नहीं करता है और जानबूझ कर बकाये का भुगतान नहीं करता है, तो हमें कार्रवाई करने का अधिकार है. हम अपना पैसा वापस पाने के लिए क्रेडिट समझौते में नियमों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कर्जदाता समूह (Lenders Group)

कर्जदाता समूह के लिए, हाउलिहान लोकी (Houlihan Lokey) फाइनेंशियल एडवाइजर का काम करती है, जबकि किर्कलैंड एंड एलिस, काहिल गॉर्डन एंड रिइंडेल, और शियरमैन एंड स्टर्लिंग, कानूनी सलाहकार (Legal Adviser) के तौर पर काम कर रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT