ADVERTISEMENT

Byju's की निवेशकों के साथ सुलह की कोशिश; $200 मिलियन का राइट इश्यू खोलने की योजना

बायजूज के साथ कानूनी टसल में फंसे निवेशकों में पीक XV पार्टनर्स, चेन जुकरबर्ग इनिशिएटिव, प्रोसस और जनरल एटलेंटिक शामिल हैं.
NDTV Profit हिंदीऋषभ भटनागर
NDTV Profit हिंदी01:19 PM IST, 29 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एडटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju's) विरोध कर रहे निवेशकों के साथ सुलह करने के लिए, राइट इश्यू खोलने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. ये राइट इश्यू 200 मिलियन डॉलर का हो सकता है. बायजूज का जिन निवेशकों (Investors) के साथ विवाद चल रहा है, उनमें पीक XV पार्टनर्स, चेन जुकरबर्ग इनिशिएटिव, प्रोसस और जनरल एटलेंटिक शामिल हैं.

बायजू रवींद्रन ने ईमेल में क्या कहा?

कंपनी के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन ने शुक्रवार को शेयरधारकों को भेजे एक ईमेल में कहा, 'मैंने हमेशा बायजू को समानता की भावना के साथ आगे बढ़ाया है. मेरा किसी भी निवेशक को पीछे छोड़ने का इरादा नहीं है.' NDTV Profit ने ईमेल की कॉपी देखी है.

उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि हमारे कुछ अहम शेयरधारक पहले राइट्स इश्यू में भाग नहीं ले सके थे. इसलिए बोर्ड अच्छी मंशा के साथ मौजूदा शेयरधारकों को शेयरों के ऑफर पर विचार कर रहा है. जिससे उनकी शेयरहोल्डिंग में और डाइल्यूशन ना हो.'

उन्होंने कहा, 'कुछ निवेशकों ने गैरजरूरी कानूनी कार्रवाई करने के क्रम में हमारे प्रति विरोध भरा रवैया अपनाया है. लेकिन बायजूज की प्राथमिकता मौजूदा निवेशकों के पक्ष में ही ही, जबकि राइट इश्यू के लिए थर्ड पार्टीज ने भी काफी दिलचस्पी दिखाई है.'

NCLT ने खारिज की थी निवेशकों की याचिका

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने 28 मार्च को निवेशकों की ओर से दायर की गई जनरल मीटिंग पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था. ट्रिब्यूनल की बेंगलुरु बेंच ने बैठक को देखने के लिए स्वतंत्र व्यक्ति नियुक्त करने की अपील को भी खारिज कर दिया था.

बता दें कि बायजूज लगातार घाटे में चल रही है. बायजूज का वित्तीय वर्ष 2023 में घाटा बढ़कर 8,553 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2022 में 8,240 करोड़ रुपये रहा था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT