ADVERTISEMENT

Byju's की नई मुसीबत, अब बैरन कैपिटल ने फेयर वैल्यू घटाते हुई कही ये बड़ी बात

बैरन कैपिटल ने कहा कि उन्होंने बायजूज के साथ नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं और वो सीमित जानकारी ही अपने निवेशकों से साझा कर सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीऋषभ भटनागर
NDTV Profit हिंदी09:30 PM IST, 28 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बैरन कैपिटल (Baron Capital) ने बायजूज (Byju's) की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न की फेयर वैल्यू में कटौती की है. अमेरिकी निवेशक बैरन कैपिटल ने एडटेक कंपनी बायजूज में हाल ही में हुई 'प्रतिकूल घटनाओं' को इसके पीछे वजह बताया है. बैरन कैपिटल ने 2021 की दूसरी तिमाही में फाइनेंसिंग के प्राइवेट राउंड में कंपनी में निवेश किया था.

30 जून, 2023 तक, उसने बायजूज की वैल्यू करीब 13.2 बिलियन डॉलर आंकी है. जबकि, निवेश के वक्त कंपनी ने बायजूज की फेयर वैल्यू, 14.9 बिलियन डॉलर आंकी थी. ये बायजूज के खुद के 22 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के दावे से बेहद कम है.

कंपनी के ऑडिटर ने दिया था इस्तीफा

बायजूज ने अपनी जून तिमाही की रिपोर्ट में कहा था कि डेलॉयट ने उसके ऑडिटर के तौर पर इस्तीफा दे दिया है और उसकी जगह BDO लेगी. निवेशकों द्वारा नियुक्त किए गए तीन बोर्ड डायरेक्टर्स ने भी इस्तीफा दे दिया था.

बैरन कैपिटल ने अपनी जून तिमाही की रिपोर्ट के दौरान कहा कि इन 'प्रतिकूल घटनाओं' की वजह से हमारी होल्डिंग्स की फेयर मार्केट वैल्यू को एडजस्ट करना पड़ेगा.

क्यों हुआ कंपनी को बड़ा नुकसान?

बायजूज के प्रदर्शन के पीछे उसके कारोबार में सुस्ती का हाथ रहा. कोरोना से ऑनलाइन और डिजिटल एजुकेशन को फायदा मिला था. लेकिन फिर ये घट गया. हालांकि, बैरन कैपिटल ने कहा कि बायजूज को देश में ऑनलाइन एजुकेशन सर्विसेज में ग्रोथ से फायदा मिलेगा.

इन्वेस्टर ने कहा कि जहां हम हाल की घटनाओं से असंतुष्ट हैं, लेकिन हमारा ये भरोसा है कि बायजूज एक प्रभावी फ्रैंचाइजी बनी हुई है. साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने बायजूज के साथ नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं और वो सीमित जानकारी ही अपने निवेशकों से साझा कर सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT