बायजूज ने NCLT में BCCI द्वारा दायर इंसॉल्वेंसी के मामले को आर्बिट्रेशन (मध्यस्थता) के लिए बढ़ाने की अपील दायर की है. बायजूज को उम्मीद है कि बातचीत के जरिए BCCI के साथ मामला सुलझा लिया जाएगा. पूरा मामला 158 करोड़ रुपये के पेमेंट डिफॉल्ट से जुड़ा हुआ. NCLT में हुई सुनवाई में ये तथ्य निकलकर सामने आए हैं.
बायजूज के वकील ने NCLT को बताया कि मंगलवार रात तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी रही है. हालांकि BCCI ने इस तरह की बातचीत से इनकार किया है.
इस बीच Byju's के जवाब पर प्रतिक्रिया देने के लिए BCCI ने 2 हफ्ते का एक्सटेंशन मांगा था. अब मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी.
बायजूज के खिलाफ BCCI ने इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के सेक्शन 9 के तहत 8 सितंबर को इंसॉल्वेंसी एप्लीकेशन दायर की थी. आधिकारिक तौर पर 15 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था.
बता दें कि बायजूज 2019 से जनवरी 2023 तक देश की नेशनल क्रिकेट टीम की जर्सी (T-Shirt) का मेन स्पॉंसर रहा है. इस साल बायजूज ने बीच में ही कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का फैसला किया था. इस मामले में अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी.