ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ChatGPT बनाने वाली OpenAI ने CEO सैम ऑल्टमैन को हटाया, फिलहाल मीरा मुराती संभालेंगी कमान

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को CEO पद से हटा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने CTO मीरा मुराती को अंतरिम CEO बनाने का फैसला किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:12 PM IST, 18 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को CEO पद से हटा दिया है. कंपनी बोर्ड ने CTO मीरा मुराती (Mira Murati) को अंतरिम CEO बनाने का फैसला किया है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड का कहना है कि वो लीडर के तौर पर ऑल्टमैन में विश्वास खो चुके हैं. मीरा मुराती ने OpenAI के कुछ सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स को डेवलप करने में अहम भूमिका निभाई है.

कंपनी के बोर्ड ने क्या कहा?

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'ऑल्टमैन को पद से हटाने से पहले विस्तृत समीक्षा की गई. बोर्ड को OpenAI का नेतृत्व करने के लिए उनमें विश्वास नहीं रहा है.'

इस बीच OpenAI के को-फाउंडर Greg Brockman ने कंपनी के प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया है. X पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज की खबर के आधार पर मैं छोड़ता हूं.

कौन हैं मीरा मुराती?

मीरा मुराती का जन्म अल्बानिया में हुआ और वो कनाडा में पली-बढ़ीं है. उन्होंने कॉलेज में एक हाइब्रिड रेस कार डेवलप कर इंजीनियरिंग में अपने कौशल को दिखाया. मीरा ने एयरोस्पेस, ऑटोमेटिव, वर्चुअल रियलिटी (VR) और AR के क्षेत्र में काम किया. इसके बाद उन्होंने एलन मस्क की टेस्ला में बतौर सीनियर मैनेजर ज्वॉइन किया.

मुराती ने साल 2018 में OpenAI ज्वॉइन किया. यहां उन्होंने सुपरकंप्यूटिंग स्ट्रैटेजी और रिसर्च टीमों को मैनेज करने का जिम्मा संभाला. पिछले साल उन्हें ChatGPT का डिस्ट्रीब्यूशन देखने की जिम्मेदारी दी गई.

ऑल्टमैन का सफर..

ऑल्टमैन एक अमेरिकी निवेशक, उद्यमी और प्रोग्रामर हैं. उनका जन्म 22 अप्रैल 1985 को एक यहूदी परिवार में हुआ था. उन्होंने 2005 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दो साल तक कंप्यूटर साइंस का कोर्स किया और बिना डिग्री के पढ़ाई छोड़ दी.

वे Reddit के CEO भी रहे हैं. 2020 में, वे OpenAI के CEO बने. ऑल्टमैन ने एलन मस्क और अन्य लोगों के साथ OpenAI की शुरुआत की. OpenAI ने नवंबर 2022 में ChatGPT लॉन्च किया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT