अमेरिका की टैक्सी ऐप उबर ने देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के साथ करार किया है। इस करार के तहत देशभर में उबर की कैब्स में मुफ्त द्रुत गति की इंटरनेट सेवा की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा एयरटेल अब उबर की आधिकरिक दूरसंचार भागीदार भी बन गई है। इसके तहत उबर के ड्राइवरों-भागीदारों को मोबाइल, डाटा और उपकरण योजना उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा की शुरुआत मुंबई से की गई है और जल्द ही इसका विस्तार देशभर में किया जाएगा।
कंपनी ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘इस भागीदारी के तहत देशभर में उबर के यात्री एयरटेल की मोबाइल वॉलेट सेवा-एयरटेल मनी के जरिए भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा मुंबईवासियों को सबसे पहले उबर कैब में मुफ्त 4जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी और जल्द ही पूरे भारत में उबर के यात्रियों को यह सेवा मिलेगी’।
बयान में कहा गया है कि सीमित समय के लिए अब उबर के ऐसे यात्री जो अपने एयरटेल मनी वॉलेट का टॉप अप करेंगे, उन्हें 500 रुपये प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा देश में उबर के हर एक वाहन में जल्द एयरटेल 4जी के जरिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी, जिसकी शुरुआत मुंबई से होगी।