ADVERTISEMENT

कच्चे तेल में लगातार गिरावट; 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा ब्रेंट क्रूड, जानिए वजह?

कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और ये 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड 1% टूटकर $76/बैरल के नीचे फिसला है.
NDTV Profit हिंदीगौरव
NDTV Profit हिंदी01:59 PM IST, 05 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका में मंदी की आशंका और मिडिल ईस्ट में जियो पॉलिटिकल तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और ये 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड 1% टूटकर $76/बैरल के नीचे फिसला है.

क्यों गिरा ब्रेंट क्रूड?

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट की प्रमुख वजह US में खराब जॉब डेटा और मंदी की आशंका है. इसस मांग घटने का डर है. जुलाई में अमेरिकी बेरोजगारी दर 4.3% रही, जो कि 3 साल की सबसे ऊंची दर थी. अमेरिका में मंदी आई तो ये पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले सकता है.

पिछले शुक्रवार यानी, 2 अगस्त को US बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. S&P 500 में 1.5%, Nasdaq 100 में 2.1% की गिरावट हुई थी. वहीं अमेजॉन के शेयर में 10% की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. कमजोर रोजगार आंकड़ों से US फेड के ब्याज दरों में कटौती नहीं करने की चिंता में बाजार टूटे थे.

अमेरिका में लगातार चौथे महीने बेरोजगारी दर बढ़ी है. वहीं दूसरी तरफ, नई नौकरियां भी उम्मीद से कम पैदा हुई हैं जिसका प्रभाव ब्रेंट क्रूड की कीमतों में देखने को मिला है.

इतना ही नहीं जापान ने ब्‍याज दरों में 0.25% बढ़ाेतरी कर आग में घी डालने का काम किया है जिससे सेंटीमेंट्स बुरी तरह हिल चुके हैं. ब्रेंट क्रूड में कीमतों में गिरावट की एक प्रमुख वजह ये भी रही है.

मिडिल ईस्ट में बढ़े तनाव से भी दबाव बना

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष के चलते मिडिल-ईस्ट में तनाव बढ़ा हुआ है, इसी बीच हमास चीफ की मौत के बाद तनाव अलग लेवल पर पहुंच गया है. इसका मार्केट पर बुरा असर पड़ा है. क्रूड 8 महीने के निचले स्‍तर पर चला गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने खुले तौर पर इजरायल के खिलाफ हमले का ऐलान कर दिया है. ऐसे में जियो-पॉलिटिकल रिस्क बढ़ने से भी माहौल काफी बिगड़ा हुआ है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकगौरव
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT